कश्मीर घाटी में झड़पों में दो की मौत, पथराव में पीडीपी विधायक घायल
श्रीनगर : कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच आज झड़पों में दो लोगों की मौत के साथ अशांति में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पथराव कर रही भीड ने पीडीपी के एक विधायक पर हमला कर दिया. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में सेना के वाहन पर पथराव कर […]
श्रीनगर : कश्मीर में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच आज झड़पों में दो लोगों की मौत के साथ अशांति में अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पथराव कर रही भीड ने पीडीपी के एक विधायक पर हमला कर दिया. दक्षिण कश्मीर के काजीगुंड में सेना के वाहन पर पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों पर जवाबी गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गयी जबकि आज 10वें दिन भी घाटी में कर्फ्यू लगा रहा.
पुलिस ने बताया कि सात लोग घायल हो गए जिसमें एक की स्थिति गंभीर बनी हुयी है. अलग-अलग घटनाओं में झडपों में कुल मिलाकर 12 लोग घायल हो गए. पुलवामा से पीडीपी के विधायक मोहम्मद खलील बांद के वाहन को पथराव कर रही भीड़ ने कल रात निशाना बनाया जिससे विधायक घायल हो गए.
हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की हत्या के खिलाफ अलगाववादियों की बंद की अवधि 22 जुलाई तक बढ़ाने से आम जनजीवन पर असर पडा है. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलायी है. तीसरे दिन भी आज अखबार नहीं मिल पाए और 10 वें दिन भी टेलीफोन और मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घाटी के अधिकतर इलाके में शांति है वहीं बारामुला जिले के रफीआबाद और सोपोर, कुपवाडा जिले में त्रेहगाम सहित उत्तरी कश्मीर के कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झडपों की खबर मिली है.
अधिकारी ने बताया कि त्रेहगाम में पथराव कर रही भीड पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कम से कम पांच लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया, ‘‘पुलवामा जिले में पथराव कर रही भीड़ के हमले में सत्तारुढ़ पीडीपी के विधायक मोहम्मद खलील बांद घायल हो गये.”