लोकसभा ने बिहार के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, साइबर सुरक्षा पर पप्पू यादव ने क्या कहा?

नयी दिल्ली : लोकसभा ने बिहार के औरंगाबाद जिले में सोमवार की रात को नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोटक से किये गए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों को आज श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में कुछ पल का मौन रखा. आज तीन सांसदों का इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार किया जिसमें महबूबा मुफ्ती और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 12:40 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा ने बिहार के औरंगाबाद जिले में सोमवार की रात को नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोटक से किये गए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों को आज श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में कुछ पल का मौन रखा. आज तीन सांसदों का इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकार किया जिसमें महबूबा मुफ्ती और सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं. आज सुबह सदन की कार्रवाई शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस नक्सली हमले की जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई 2016 को बिहार के औरंगाबाद जिले में नक्सलियों द्वारा किये गए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 10 कर्मी शहीद हो गए और पांच कर्मी घायल हो गये.

उन्होंने कहा कि सदन इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. लोकसभा अध्यक्ष ने 31 मई 2016 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सेना के आयुध डिपो में लगी आग का भी जिक्र किया जिसमें 17 लोग मारे गए थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर के पंपोर जिले में 25 जून 2016 को सीआरपीएफ के वाहन पर घात लगाकर किये गए हमले में आठ जवान शहीद हो गए थे और 20 अन्य घायल हो गये. सुमित्रा महाजन ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं में 96 लोगों की मौत हो गई. सदन में सदस्यों ने कुछ पल मौन रहकर दिवंगत लोगों के प्रति सम्मान प्रकट किया.

साइबर सुरक्षा पर चर्चा

साइबर सुरक्षा पर चर्चा के दौरान बिहार से सांसद राजीन रंजन उर्फ पप्पू यादव ने लोकसभा में कहा कि सोशल मीडिया का बाघ हमारे घर में घुस चुका हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में कुछ नेता और पत्रकार बहसबाजी करते हैं जिससे युवाओं में उत्सुकता जागती है, क्या कुछ ऐसी चीज नहीं है जिससे सइबर क्राइम पर लगाम लगाई जाए? साइबर क्राइम लगातार बढ रहे हैं. इस प्रश्‍न का जवाब देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि साइबर क्राईम पर रोक लगाने की ओर कार्यरत हैं. हम साइबर क्रइम पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

प्राईवेट नर्सिंग होम पर चिंता
सपा नेता नरेश आग्रवाल ने प्राईवेट नर्सिंग होम का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि ये नर्सिंग होम पूरे देश में लूट मचा कर रखे हैं. कुछ अस्पतालों को सरकार ने जमीन दी है ताकि वे कुछ गरीबों का इलाज करें लेकिन ऐसा होता नहीं है. मरीज के परिवार अपना सबकुछ बेचकर नर्सिंग होम को देता है. इन बातों पर स्वास्थ मंत्री को ध्‍यान देना चाहिए. अग्रवाल की इस चिंता पर भाजपा नेता मुख्‍तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार इसपर कार्रवाई करने के संबंध में बात करेगी.

भारतीय मछुआरों का मुद्दा

द्रमुक नेता तिरुची शिवा ने श्रीलंका नौ सेना के द्वारा भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किए जाने का मामला राज्यसभा में जोरशोर से उठाया और केंद्र सरकार को इसपर ठोस कदम उठाने को कहा. राज्य मंत्री अनिल माधव दवे ने किसानों के द्वारा नील गाय और अन्य पशुओं पर किए जा रहे अत्याचार पर लोकसभा में जवाब दिया.

महिला अपराध

आइएनसी नेता रजनी पाटिल ने महिला अपराध का मुद्दा राज्यसभा में उठाया. उन्होंने हाल ही में सलमान खान के द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि अपराधियों के मन में कानून का डर नहीं है. एक घटना का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में एक आरोपी जा रेप के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका था उसने छूटने के बाद दोबारा ऐसा कृत्य किया और फिर उसे गिरफ्तार किया गया.

बाबा साहब इमारत मामला
माकपा नेता सीताराम येचुरी ने मुंबई के दादर का मुद्दा राज्यसभा में उठाया जिसके बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि मैंने भी इस मुद्दे को कल सदन में उठाया लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया. मायावती ने कहा कि खुद बाबा साहब ने वह जमीन खरीदी लेकिन उसका संरक्षण नहीं हो सका. वहां की इमारत गिरा दी गई. इससे संबंधित मंत्री ने इस प्रश्‍न का जवाब दिया कि मैंने इस मामले के संबंध में राज्य के मुखिया से बात की है. संबंधित मामले में कार्रवाई की जाएगी, जरुरत पड़ी तो उस भवन के स्थानपर बाबा सा‍हब का स्मारक बनाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version