गुजरात : ”गोरक्षा ” के नाम पर दलितों की पिटाई , मचा बवाल
राजकोट : गुजरात के ऊना में शिवसैनिकों ने गोरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई के बाद राज्य में बवाल मच गया है. दरअसल गुजरात के ऊना जिले में पिछले दिनों शिवसैनिकों द्वारा मृत गाय की खाल उतार रहे चार दलित युवकों की पिटाई कर दी गयी थी. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल […]
राजकोट : गुजरात के ऊना में शिवसैनिकों ने गोरक्षा के नाम पर दलितों की पिटाई के बाद राज्य में बवाल मच गया है. दरअसल गुजरात के ऊना जिले में पिछले दिनों शिवसैनिकों द्वारा मृत गाय की खाल उतार रहे चार दलित युवकों की पिटाई कर दी गयी थी. इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने सीआईडी जांच के आदेश दिये हैं.
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सौराष्ट्र में सात दलितों ने विरोध स्वरूप जहर खाकर जान देने की कोशिश की . वहीं गुजरात में प्रदर्शनकारियों ने पोरबंदर-राजकोट नेशनल हाइवे -27 में सड़क जाम कर दिया. उधर प्रदर्शनरकारियों ने सरकारी दफ्तरों में मृत गाय के शव डालने शुरू कर दिये है.
इस बीच दो स्टेट बस फूंके जाने की खबर है. प्रदर्शनकारी जगह-जगह पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित कर दिये है. मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सात घायल दलित युवकों के इलाज की ज़िम्मेदारी सरकार की होगी. पुलिस के ख़िलाफ़ लगे आरोपों के बाद चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. फिर भी दलित समुदाय में प्रशासन से नाराज है