केजरीवाल का मजाक उड़ाने वाला सिद्धू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
चंडीगढ़ : क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्धू के आप में शामिल होने की अटकलों के बीच आज उनकी कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसमें वह अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. सिद्धू ने एक दिन पहले ही राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. ऐसा प्रतीत होता है […]
चंडीगढ़ : क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने नवजोत सिंह सिद्धू के आप में शामिल होने की अटकलों के बीच आज उनकी कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं जिसमें वह अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं. सिद्धू ने एक दिन पहले ही राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है.
ऐसा प्रतीत होता है कि ये वीडियो क्लिप 2014 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बनायी गयी थी. इनमें सिद्धू आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं और उन्हें ‘‘नौटंकी कंपनी वाला केजरीवाल’ बता रहे हैं.
एक क्लिप में वह कहते दिख रहे हैं, ‘‘नौटंकी कंपनी वाले केजरीवाल साहब. मैं पॉलीटिक्स ज्वाइन नहीं करुंगा और आम आदमी पार्टी बना दी. मैं सिक्युरिटी नहीं लूंगा ‘जेड’ सिक्युरिटी ले ली. मैं बंगला नहीं लूंगा, बंगले में खुद झाडूं मारने लग गया, बंगला ले लिया. मैं कोई झूठ बोल रहा हूं?’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर सिद्धू एक क्लिप में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की पुरानी खांसी का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.
वह क्लिप में कहते दिख रहे हैं, ‘‘इधर धरना, उधर धरना. तुझसे खांसी तो ठीक नहीं हुई, दिल्ली क्या ठीक करेगा. क्या मैंने झूठ बोला?’ एक अन्य क्लिप में सिद्धू कहते हैं ‘‘हर जगह पे भागम भाग. नौकरी छोड़कर भागा, दिल्ली की जनता को छोड़कर भागा…जो बंदा अन्ना हजारे का नहीं हो सका, वो तुम्हारा कैसे होगा?’
2004 से 2014 तक अमृतसर से भाजपा के सांसद रहे सिद्धू ने पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका देते हुए कल राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. इससे ये अटकलें लगनी शुरू हो गईं कि वह अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ आप में शामिल हो सकते हैं. नवजोत कौर पंजाब से भाजपा की विधायक हैं. तीन महीने पहले ही नरेंद्र मोदी सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू को राज्यसभा में मनोनीत किया था.
केजरीवाल एवं आप के अन्य नेताओं ने उनके इस निर्णय की प्रशंसा की. कौर ने आज संवाददाताओं से कहा कि उनके पति के पास आप में शामिल होकर पंजाब के लोगों की सेवा करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है.