14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में “आप” का चेहरा नहीं होंगे सिद्धू : अरविंद केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में आप का चेहरा बनाने की बात अपरिपक्व है, हालांकि उन्होंने राज्यसभा छोडने के भाजपा नेता के ‘‘साहस’ की प्रशंसा की. सिद्धू को पंजाब में आप का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की संभावना के बारे में केजरीवाल […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में आप का चेहरा बनाने की बात अपरिपक्व है, हालांकि उन्होंने राज्यसभा छोडने के भाजपा नेता के ‘‘साहस’ की प्रशंसा की.

सिद्धू को पंजाब में आप का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की संभावना के बारे में केजरीवाल ने कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं है.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने तुरंत राज्यसभा से इस्तीफा दिया है और मेरा मानना है कि सभी अच्छे लोगों को भाजपा से इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं उनके साहस की प्रशंसा करता हूं.’ जब उन्हें याद दिलाया गया कि सिद्धू पहले उनकी आलोचना करते थे तो केजरीवाल ने कहा, ‘‘वह कोई मुद्दा नहीं है. लेकिन जो भी आप में आएगा उसे पहले आम आदमी बनना होगा.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री ‘अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी’ पुस्तक के कंस्टीट्यूशन क्लब में विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे जिसे आईआईटी खडगपुर के उनके सहपाठी प्राण कुरुप ने लिखा है. केजरीवाल ने सिद्धू को ‘‘अच्छा’ व्यक्ति बताया और कहा कि पार्टी (आप) को उन्हें शामिल करने पर विचार करना चाहिए.
सिद्धू ने मोदी सरकार द्वारा उपरी सदन में मनोनयन के महज तीन महीने बाद ही कल राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था. आप के सूत्रों ने कहा कि जल्द ही वह पार्टी में शामिल होंगे और अगले वर्ष विधानसभा चुनावों में पार्टी का चेहरा बनाए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का प्रशासन उन लोगों के कारण ‘‘पीडित’ है जिन्हें वोट नहीं मिला, जिन्हें तीन सीट मिली वे ‘‘पिछले दरवाजे’ से दिल्ली के मामलों में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें