पंजाब : अकाली दल के दो विधायक पार्टी से निलंबित, आप में हलचल तेज
चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार शाम पार्टी विधायक परगट सिंह और इंद्रबीर सिंह बुलारिया को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उधर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आप विधायक परगट सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. दूसरे विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने कहा कि […]
चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार शाम पार्टी विधायक परगट सिंह और इंद्रबीर सिंह बुलारिया को पार्टी से निलंबित कर दिया है. उधर सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आप विधायक परगट सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. दूसरे विधायक इंद्रबीर सिंह बुलारिया ने कहा कि मैं 2017 के चुनाव में भाग लेने वाली हर पार्टी और उनके नेताओं की बारीकी से विवेचना कर रहा हूं.अभी मैं कुछ नहीं कह सकता कि मैं किसी पार्टी को ज्वाइन करूंगा या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा.
अकाली दल के लिए इसे एक बड़ा झटका के रूप में देखा जा रहा है. कल अकाली दल के सहयोगी भाजपा के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. ऐसा समझा जा रहा है कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे.विधानसभा चुनाव के पहले अकाली दल व भाजपा के नेताओं के आप में जाने से जहां आप पार्टी के खेमे में उत्साह है वहीं अकाली दल में बैचेनी दिखाई पड़ रही है.