मृत पायी गयी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पिता शिंदे से मिले

नयी दिल्ली: मुंबई के बाहरी इलाके में मृत पायी गयी एक महिला साफ्टवेयर इंजीनियर के पिता ने आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और इंसाफ मांगते हुए कहा कि अपनी बेटी को तलाशने में जो सदमा उन्होंने झेला है वह कोई और माता पिता न झेलें. शिंदे से मुलाकात के बाद इस्तर अनुहया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 2:23 PM

नयी दिल्ली: मुंबई के बाहरी इलाके में मृत पायी गयी एक महिला साफ्टवेयर इंजीनियर के पिता ने आज गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात की और इंसाफ मांगते हुए कहा कि अपनी बेटी को तलाशने में जो सदमा उन्होंने झेला है वह कोई और माता पिता न झेलें.

शिंदे से मुलाकात के बाद इस्तर अनुहया के पिता एस जे एस प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में गृह मंत्री को अवगत कराया. पुलिस ने हमारी कोई मदद नहीं की. उसके लापता होने के बाद अपनी बदौलत ही हमने खोजबीन की और आखिरकार दस दिन के बाद उसका शव मिला. जो सदमा मैंने झेला है वह कोई और मां बाप न झेले.’’मुंबई की एक प्रतिष्ठित आईटी कंपनी में काम करने वाली 23 वर्षीय युवती शहर में लोकमान्य तिलक टर्मिनस आने के बाद तब लापता हो गयी जब वह 5 जनवरी को आंध्रप्रदेश के मछलीपत्तनम स्थित अपने पैतृक आवास से आयी. उसका क्षत विक्षत, जला हुआ शव 16 जनवरी को मुंबई-ठाणो राजमार्ग के करीब पाया गया.

प्रसाद ने कहा, ‘‘गृहमंत्री ने गंभीरता से हमारी बात सुनी. उन्होंने कहा कि वह हमारी मदद करेंगे. वह महाराष्ट्र सरकार से बात करेंगे.’’ अनुहया मुंबई के लिए 4 फरवरी को विजयवाड़ा से विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस में सवार हुयी थी. क्रिसमस की छुट्टी के बाद वह मुंबई लौट रही थी लेकिन वह उपनगर अंधेरी में अपने हॉस्टल नहीं पहुंची.

Next Article

Exit mobile version