TOP-10 क्रिमिनल्स में MODI को दिखाने पर GOOGLE को नोटिस

नयी दिल्ली : गूगल सर्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टॉप टेन आपराधियों में दिखाये जाने का मामला गरमा गया है. मामले को लेकर इलाहाबाद की जिला अदालत ने सर्च इंजन गूगल के सीईओ और भारत में गूगल के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने गूगल और उसके अधिकारियों पर आपराधिक मामला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 8:51 AM

नयी दिल्ली : गूगल सर्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम टॉप टेन आपराधियों में दिखाये जाने का मामला गरमा गया है. मामले को लेकर इलाहाबाद की जिला अदालत ने सर्च इंजन गूगल के सीईओ और भारत में गूगल के चेयरमैन को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने गूगल और उसके अधिकारियों पर आपराधिक मामला दर्ज करने का भी आदेश सुनाया है. मामले की अगली सुनवाई 31 अगस्त हो होगी.

आपको बता दें कि जुलाई 2015 में सर्च इंजन गूगल में दुनिया के टॉप टेन अपराधियों की तस्वीरों में पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर दिखाई दे रही थी, जिसके बाद एक सामाजिक कार्यकर्ता सुशील ने कोर्ट से 156/3 के तहत एक केस दाखिल किया था. उन्होंने कहा था कि अपराधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर मौजूद होने से उनकी छवि को दुनिया में नुकसान पंहुचा है.

पहले तो सुशील की इस अर्जी को सीजेएम ने खारिज कर दिया था और मामला सुस्त पड़ गया था जिसके बाद याचिकाकर्ता ने मंगलवार को जिला जज के सामने इसी मामले में पुनर्विचार याचिका दायर किया, जिस पर सुनवाई करते हुए जिला जज ने गूगल के तत्कालीन सीईओ लैरी बेज और भारत में गूगल के चेयरमैन राजन आनंद को नोटिस जारी किया.

Next Article

Exit mobile version