13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक का ‘‘मुंह काला”” : आतंकी ही था बुरहान वानी

नयी दिल्ली : कश्मीर में सेना के साथ मुठभेड़ में ढेर हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी का पाकिस्तान और आतंकियों से कनेक्शन का पर्दाफाश हो चुका है. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का सरगना हाफिज सईद ने खुले मंच से मामले का लेकर एक के बाद एक खुलासे किए जिससे एक बार […]

नयी दिल्ली : कश्मीर में सेना के साथ मुठभेड़ में ढेर हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी का पाकिस्तान और आतंकियों से कनेक्शन का पर्दाफाश हो चुका है. मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का सरगना हाफिज सईद ने खुले मंच से मामले का लेकर एक के बाद एक खुलासे किए जिससे एक बार फिर पाकिस्तान का मुंह काला हो गया है. बुरहान वानी के नाम पर काला दिवस मनाकर घडि़याली आंसू बहाने वाला पाकिस्तान शायद ही अब मामले को लेकर सफाई दे.

फोन पर बातचीत

आतंकी हाफिज सईद ने पाकिस्तान में काला दिवस मनाने के दौरान गुजरावालां में मंगलवार को खुलेआम कहा कि बुरहान ने मुठभेड़ से पहले उससे फोन पर बातचीत की थी. उसने इस बातचीत के संबंध में खुलासा करते हुए कहा कि बुरहान ने फोन पर बात करने के दौरान कहा था कि मेरी जिंदगी की इच्छा थी कि आपसे बात करूं. अब जाकर मेंरी ख्वाहिश पूरी हुई. अब सिर्फ शहादत का मुल्तबिर हूं.

कश्मीर घाटी को फिर से सुलगाने की कोशिश

आतंकी सरगना हाफिज सईद ने कहा कि बातचीत के चंद दिन भी नहीं गुजरे थे कि बुरहान के शहीद होने की खबर आ गई. उसने कहा कि यह अल्लाह ताला के यहां मकबूल शहादत के तौर पर है. सईद ने कश्मीर घाटी को फिर से सुलगाने की कोशिश में पाकिस्तान में कल आतंकी कारवां निकाला. इसी कारवां को संबोधित करते हुए उसने कहा कि बुरहान ने उससे भारतीय सेना से दो-दो हाथ करने और उसे हराने की तैयारियों पर चर्चा की थी.

खंगाले गए कॉल डिटेल

इस खुलासे के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए और उन्होंने बुरहान के कॉल रिकॉर्ड की जांच की. इस जोच में सामने आया कि एनकाउंटर से पहले बुरहान के नंबर से पाकिस्तान में कई बार फोन किए गए. एजेंसियों को शक है कि हो सकता है कि इसमें कोई नंबर हाफिज सईद का हो. इससे पहले यह बात सामने आ चुकी है कि कि हाफिज सईद और सैयद सलाउद्दीन ने बुरहान के मारे जाने के बाद उसकी याद में पाकिस्तान में कई शोकसभाएं आयोजित की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें