सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूलों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों के छपे हुए एडमिट कार्ड स्कूलों को उपलब्ध नहीं करायेगा, बल्कि स्कूलों को इसे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक एम सी शर्मा ने बताया कि साल 2014 की 10वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 3:24 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए छात्रों के छपे हुए एडमिट कार्ड स्कूलों को उपलब्ध नहीं करायेगा, बल्कि स्कूलों को इसे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक एम सी शर्मा ने बताया कि साल 2014 की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा के संदर्भ में स्कूलों को छात्रों की सूची सही समय और सटीक ढंग से पहुंचना सुगम बनाने के लिए बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का ब्यौरा एवं इनका एडमिट कार्ड आनलाइन माध्यम से जारी करने की पहल की है. स्कूलों को छात्रों की सूची और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

सीबीएसई इस वर्ष 10वीं एवं 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के संदर्भ में स्कूलों को प्रिंटेड एडमिट कार्ड नहीं उपलब्ध करा रही है. 10वीं कक्षा के लिए 22 जनवरी से 27 जनवरी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकेंगे जबकि 12वीं कक्षा के लिए 17 जनवरी से 27 जनवरी तक डाउनलोड किये जा सकेंगे.

2014 में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोर्ड की परीक्षाओं के फेरबदल की बात की जा रही थी, लेकिन सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा हर साल की तरह इस साल भी एक मार्च से ही शुरु कर रहा है.केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि परीक्षा पूर्व की तरह एक मार्च 2014 से शुरु होगी.

Next Article

Exit mobile version