केजरीवाल जी, सोनी की आत्महत्या के दाेषी पर कब होगी कार्रवाई?

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी के द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के बाद आम आदमी पार्टी में भूचाल आ गया है. सोनी पार्टी की सक्रिय, युवा व ऊर्जावान कार्यकर्ता थी, इसका प्रमाण पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह व आशुतोष के साथ उसकी तसवीरें ही हैं. विरोधी भाजपा सोनी के मुद्दे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 12:57 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी के द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के बाद आम आदमी पार्टी में भूचाल आ गया है. सोनी पार्टी की सक्रिय, युवा व ऊर्जावान कार्यकर्ता थी, इसका प्रमाण पार्टी के बड़े नेता संजय सिंह व आशुतोष के साथ उसकी तसवीरें ही हैं. विरोधी भाजपा सोनी के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर हमला कर रही है. सोनी ने अपनी मौत के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रमेश भारद्वाज पर खुद का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था और इस मामले की शिकायत पुलिस थाने से लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल तक से की थी. एक न्यूज चैनल द्वारा जारी किये गये सोनी के पुराने वीडियाे में उसे यह कहते हुए दिखाया गया है कि जब वह सीएम साबह से शिकायत करने पहुंची तो उसे कंपरमाइज करने की सलाह मिली. अब जब सोनी इस दुनिया में नहीं है तो यह सवाल उठता है कि अरविंद केजरीवाल सोनी की आत्महत्या के दोषियों पर कब औरक्या कार्रवाई करेंगे.

सोनी की आत्महत्या कोई आकस्मिक घटना नहीं है. उसने मीडिया में पहले ही बयान दिया था कि रमेश भारद्वाज उसका यौन उत्पीड़न करता है और अपने दोस्तों से उसका पीछा करवाता है. सोनी के घरवालों ने भी कहा है कि उसने डिप्रेशन मेंजानदी है. रमेश भारद्वाज खुद को नरेला के विधायक शरद चौहान के करीबी के रूप में प्रचारित करता रहा है और धौंस जमाता रहा है. सोनी ने इस मामले में दो जून को रमेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी, लेकिन उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है. विरोधी अब कह रहे हैं कि उस पर हल्की धाराएं लगायी गयी थीं.

पूर्व में भी सोनी-रमेश भारद्वाज का विवाद मीडिया की सुर्खी बना था. तब 25 साल की सोनी ने मीडिया से यह भी कहा था कि वह रमेश भारद्वाज की हरकतों के कारण डिप्रेशन में है और उसे कल जब दोपहर में जहर खाने के बाद नरेला के हरिश्चंद्र अस्पताल लाया गया और वहां से एलएनजेपी अस्पताल में रेफर किया गया तो मरने से पहले भी उसने रमेश भारद्वाज का नाम लिया. इससे पहले उसने वाट्सएप ग्रुप में सूसाइड करने की बात कही थी और इसके लिए तीन लोगों को दोषी बताया था. इनके नाम हैं : रमेश भारद्वाज, रजनीकांत और अमित. कल रात 10 बजे उसने दम तोड़ा. उसने पहले भी रमेश भारद्वाज को स्कूल से संबंधित समिति में अहम जगह देने का आरोप लगाया था.

आप व भाजपा में जुबानी जंग

आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी के बीच इस मुद्दे पर जुबानी जंग छिड़ गयी है. भाजपा के पूर्व विधायक नीलदमन खत्री ने सवाल उठाया है.वहीं,आम आदमीपार्टी केदीपकवाजपेई ने कहा है किप्राथमिकी में विधायक का नाम नहींहै और इस मामले में जो आरोपीहैं उनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं,भाजपा का स्तर इतनागिरगया है कि वहएकमहिलाकी मौत पर राजनीति कर रही है. पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version