…और फिर संसद में सो गये ”कांग्रेस के युवराज”

नयी दिल्ली : सदन में गुजरात के ऊना में हुए हिंसा पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह बयान दे रहे थे दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आखें बंद करके नींद का मजा ले रहे थे. कांग्रेस गृहमंत्री के बयान से अंसतुष्ठ थी जब राजनाथ ने कहा, कांग्रेस के वक्त दलितों पर ज्यादा हमले हुए तो कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 4:29 PM

नयी दिल्ली : सदन में गुजरात के ऊना में हुए हिंसा पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह बयान दे रहे थे दूसरी तरफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आखें बंद करके नींद का मजा ले रहे थे. कांग्रेस गृहमंत्री के बयान से अंसतुष्ठ थी जब राजनाथ ने कहा, कांग्रेस के वक्त दलितों पर ज्यादा हमले हुए तो कांग्रेस ने वॉकआउट का फैसला किया लेकिन नींद की आगोश में राहुल न कांग्रेस का विरोध समझ पाये ना सदन से वॉकआऊट के लिए तुरंत खड़े हुए. पास मौजूद दूसरे कांग्रेसी नेता ने उन्हें चलने का इशारा किया तब राहुल ने सदन से वॉकआउट किया.

ऊना में हुई दलितों पर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने आज सरकार को पूरी तरह से घेर लिया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सदन में कई बार गंभीर मुद्रा में दिखे लेकिन कब उन्होंने झपकी लेनी शुरू कर दी किसी को पता नहीं चला. यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी सदन में झपकी लिया हो . इससे पहले भी राहुल गांधी को सदन में झपकी लेते देखा गया है.
कई बार इसे लेकर मीडिया में खूब चर्चा हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बचाव में खुलकर सामने आते हैं उन्होंने कई बार इस सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी सोते नहीं है वो पूरी चर्चा को ध्यान से सुनने के लिए इस तरह की मुद्रा में होते हैं. 9 जुलाई 2014 के एक वीडियो में तो राहुल गांधी जम्हाई लेते दिख रहे है. राहुल गांधी को कई बार सदन के दूसरे नेता नींद से जगाते भी नजर आते हैं.

Next Article

Exit mobile version