मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में सरकार करेगी उचित कार्रवाई : सपा

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज बहुजन समाज पार्टी :बसपा: मुखिया मायावती के प्रति भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की ‘अभद्र’ टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए कहा है कि सरकार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी. सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा ‘‘अभद्र टिप्पणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 6:21 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) ने आज बहुजन समाज पार्टी :बसपा: मुखिया मायावती के प्रति भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की ‘अभद्र’ टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए कहा है कि सरकार उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेगी.

सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां कहा ‘‘अभद्र टिप्पणी के मामले में सरकार उचित कार्रवाई करेगी। पार्टी ऐसे बयानों की निन्दा करती है, जो किसी महिला की गरिमा के खिलाफ हों। यही भाजपा नेताओं का असली चरित्र है.” उन्होंने कहा कि भाजपा को दयाशंकर सिंह को बर्खास्त करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करनी चाहिये. एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास राजनीतिक शिष्टाचार नहीं है, भाजपा को उसे सम्भालना चाहिये.

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने आज मउ में संवाददाताओं से बातचीत में बसपा अध्यक्ष मायावती पर ज्यादा से ज्यादा धन देने वालों को पार्टी का चुनाव टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. हालांकि मामला तूल पकडने पर उन्होंने माफी भी मांग ली थी। बहरहाल, उन्हें पार्टी उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.
भाजपा के प्रान्तीय अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा ‘‘भाजपा पहले ही यह कह चुकी थी कि दयाशंकर का बयान किसी भी दृष्टि से उचित नहीं कहा जा सकता। हमने खेद जाहिर किया है. वह भी माफी मांग चुके हैं, लेकिन फिर भी उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. उन्हें पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है. ऐसी भाषा का भाजपा में कोई स्थान नहीं है.” उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बयान देने में भाषा का ध्यान रखने की ताकीद करते हुए कहा है कि किसी पर टिप्पणी करने में मर्यादा का ध्यान रखें.

Next Article

Exit mobile version