स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क पर कल फैसला कर सकता है दूरसंचार आयोग

नयी दिल्ली: अंतर मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग लंबे समय से अटके स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) पर कल फैसला कर सकता है. इससे आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी का भविष्य भी तय होगा. आयोग के निर्णय को अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह के समक्ष रखा जाएगा। अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक 27 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 5:00 PM

नयी दिल्ली: अंतर मंत्रालयी समिति दूरसंचार आयोग लंबे समय से अटके स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क (एसयूसी) पर कल फैसला कर सकता है. इससे आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी का भविष्य भी तय होगा.

आयोग के निर्णय को अंतिम मंजूरी के लिए मंत्रियों के अधिकार प्राप्त समूह के समक्ष रखा जाएगा। अधिकार प्राप्त मंत्री समूह की बैठक 27 जनवरी को होने की उम्मीद है. यही दूरसंचार कंपनियों द्वारा जमा कराए गए आवेदनों को वापस लेने की अंतिम तारीख भी है.

भारती एयरटेल व वोडाफोन जैसी प्रमुख दूरसंचार कंपनियां ने दूरसंचार विभाग को पत्र लिखकर 3 फरवरी से शुरु होने वाली नीलामी से पहले स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क (एसयूसी) पर फैसला करने को कहा है.

दूरसंचार कंपनियों की आमदनी पर प्रतिशत के हिसाब से एसयूसी लगाया जाता है.यह इस समय 3 से लेकर 8 प्रतिशत तक होता है.

Next Article

Exit mobile version