Advertisement
आतंकवाद और पाकिस्तान से बातचीत साथ साथ नहीं चल सकते : सरकार
नयी दिल्ली: कश्मीर में अशांति के वर्तमान वातावरण को अस्थायी बताते हुए विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुबान, ईमान और यकीन साफ है और उन्होंने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते. अकबर ने कहा कि […]
नयी दिल्ली: कश्मीर में अशांति के वर्तमान वातावरण को अस्थायी बताते हुए विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जुबान, ईमान और यकीन साफ है और उन्होंने पाकिस्तान से दो टूक शब्दों में कह दिया है कि आतंकवाद और बातचीत साथ नहीं चल सकते. अकबर ने कहा कि भारत हमेशा पडोसी देश से बातचीत का पक्षधर रहा है और हम अच्छे पडोसी के तौर पर और भाईचारे के साथ पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि वह आंखें खोल ले.
कश्मीर में हिंसा की घटनाओं पर नियम 193 के तहत चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए अकबर ने कहा कि कश्मीर घाटी में हिंसा की वर्तमान घटना की जडे देश के निर्माण से जुड़ी है. यह लडाई भूगोल से ज्यादा विचारधारा की है. यह लडाई इस बात पर है कि क्या एक राष्ट्र सिद्धांत रहे या द्विराष्ट्र सिद्धांत. पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर की लडाई धर्म के नाम पर लोगों को बांटने, धर्म के नाम पर लोगों को दो करने की है. विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि कुछ लोग एक आतंकवादी का हीरो के रुप में पेश कर रहे हैं. मुठभेड़ में मारा गया इस आतंकी पर 15 इल्जाम थे, हत्या के आरोप थे. सुरक्षा बलों को मारने के, सरपंचों और नागरिकों की हत्या करने के थे.इसने केबल कंपनियों को भी तबाह किया था. अकबर ने कहा, ‘‘बहुत से नौजवान गुमराह हो गये हैं. हम उन्हें समझा सकते हैं. हमें आज के वातावरण को स्थाई नहीं समझ लेना चाहिए.
पूरी सचाई तो कश्मीरियत में, वहां की इंसानियत में है, यही हमारी राष्ट्रीयता भी है.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का रूख सालों से ही कश्मीर पर जंग का रहा है. 1965 की लडाई में मुंह की खाने के बाद जब पाकिस्तान को जीत की कोई संभावना नजर नहीं आई तो उसने आतंकवाद का रास्ता अपनाया और 80 के दशक से ही आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है. अकबर ने कहा, ‘‘वाजपेयी सरकार के समय आगरा शिखरवार्ता में पहली बार यह लकीर बनी कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद का इस्तेमाल करता रहेगा, बातचीत नहीं होगी। तब उन्होंने इसकी प्रतिबद्धता जताई।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत में भी पाकिस्तान की ओर से इस बाबत प्रतिबद्धता जताई गयी. लेकिन उसका उल्लंघन होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वाजपेयी जी की लिखी उस लकीर को पत्थर पर लिख दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement