नयी दिल्ली: भाजपा ने आज दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनावों के बाद नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में ‘‘बृहत्तर राजग’’ सरकार का गठन होगा जैसा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुआ था.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि हाल के जनमत संग्रहों से संकेत मिलता है कि भाजपा इस बार लोकसभा में अभी तक अधिकतम 183 सीट पाने के अपने पूर्व के रिकार्ड को तोड़ सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ ही उसके सहयोगी दलों में शिवसेना महाराष्ट्र और अकाली दल पंजाब में बहुत अच्छी स्थिति में हैं.उन्होंने कहा कि दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी 2014 के चुनाव में औंधे मुंह गिरती नजर आ रही है और उसकी सीटें दो अंकों में सिमट कर रह जाएंगी. ऐसे में आगामी आम चुनाव में सबसे आगे रहने वाली और दूसरे नंबर पर आने वाली पार्टी के बीच का फासला बहुत अधिक रहेगा.
जेटली ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘दो अंकों में सिमट जाने वाली कांग्रेस 2014 के चुनाव में हद से हद किसी अन्य विकल्प का दुमछल्ला हो सकती है मगर किसी विकल्प का केंद्र नहीं. इसका तार्किक निष्कर्ष यही निकलता है कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार ही स्थिर सरकार दे सकती है.जनमत संग्रहों से उत्साहित भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर भारत ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में भी भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के पूरे आसार हैं. ‘‘लगता है कि भाजपा आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी दोहरे अंकों में पंहुचेगी.’’ उन्होंने कहा, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सभी राज्यों में भाजपा के मत प्रतिशत से 15 से 20 प्रतिशत अधिक मोदी के प्रति स्वीकार्यता है. इसी के चलते इन जनमत संग्रहों में भाजपा का मत प्रतिशत तमिलनाडु में 17 और ओडिशा में 25 प्रतिशत दर्शाया जा रहा है.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे साफ है कि मोदी की अगुवाई में भारत के हर क्षेत्र में भाजपा का मत प्रतिशत बहुत अधिक बढ़ चुका है और तीन महीने बाद लोकसभा चुनाव के करीब आने पर इसका और बढ़ना निश्चित है.उन्होंने कहा कि जो पार्टियां ‘बृहत्तर राजग’ का हिस्सा होंगी उनके भी आगामी चुनावों में बहुत अच्छा प्रदर्शन की प्रबल संभावनाएं हैं.
तीसरे दल की संभावना से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में 10 ऐसे राजनीतिक दल होंगे जो 5 से 25 सीट पाएंगे. लेकिन इन सब दलों के एक साथ आने की संभावना असंभव है. अन्नाद्रमुक और द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस और वाम दल, बसपा और सपा कभी भी एक जगह एकत्र नहीं हो सकते हैं.