आधुनिक राष्ट्र के निर्माण के लिए एकता निर्णायक
नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि आधुनिक राष्ट्र के निर्माण के लिए एकता निर्णायक है. अंसारी ने गणतंत्र दिवस के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हम एकता और सौहार्द की भावना में मिलकर काम करने के संकल्प करते हैं ताकि […]
नयी दिल्ली: उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि आधुनिक राष्ट्र के निर्माण के लिए एकता निर्णायक है.
अंसारी ने गणतंत्र दिवस के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हम एकता और सौहार्द की भावना में मिलकर काम करने के संकल्प करते हैं ताकि आधुनिक, धर्मनिरपेक्ष और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण किया जा सके.’’ उधर, ‘नेशनल सर्विस स्कीम’ (एनएसएस) के स्वयंसेवियों ने अंसारी से उनके आवास पर मुलाकात की.
आधिकारिक बयान के अनुसार उप राष्ट्रपति ने इन स्वयंसेवियों से बातचीत की और उनकी सफलता की कामना की.