‘आप’ महिलाओं का इस्तेमाल करना चाहती है, मान्यता रद्द हो : मीनाक्षी लेखी
नयी दिल्ली : आज लोकसभा में भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता द्वारा की गयी आत्महत्या के मामले को उठाया और यह मांग की कि ऐसी पार्टी जो महिलाओं को इस्तेमाल करना चाहती है उसकी मान्यता रद्द की जाये. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दर्ज एफआईआर से यह बात […]
नयी दिल्ली : आज लोकसभा में भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता द्वारा की गयी आत्महत्या के मामले को उठाया और यह मांग की कि ऐसी पार्टी जो महिलाओं को इस्तेमाल करना चाहती है उसकी मान्यता रद्द की जाये.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दर्ज एफआईआर से यह बात साफ होती है कि जब उक्त महिला कार्यकर्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी पीड़ा रखी, तो उसे समझौता करने की सलाह दी गयी. लेखी ने दर्ज पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि महिला से यह कहा गया है कि तुम्हें कोई चाहता है, इसलिए समझौता कर लो. लेखी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसी व्यवस्था बनना चाहती है जहां राजनीति में आगे बढ़ने के लिए एक महिला को अपने देह का इस्तेमाल करना पड़े. उन्होंने कहा कि जो पार्टी ऐसी अपमानजनक व्यवस्था बनना चाहती है उसकी मान्यता अविलंब रद्द की जानी चाहिए.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की एक महिला कार्यकर्ता ने पार्टी की ही एक कार्यकर्ता पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, लेकिन जब उक्त व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वह डिप्रेशन में रहने लगी और मंगलवार रात उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.