अगले सप्ताह ब्रिटेन जायेंगे भागवत, हिन्दुओं की सभा को करेंगे संबोधित

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत अगले सप्ताह ब्रिटेन की यात्रा पर जायेंगे. जहां उनको कई कार्यक्रमों में शिरकत करना है. इस दौरान वह ब्रिटेन और यूरोप के हिन्दुओं की एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कल रात एक पुस्तक के विमोचन के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर भागवत ने बताया, ‘‘मैं ब्रिटेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 3:46 PM

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत अगले सप्ताह ब्रिटेन की यात्रा पर जायेंगे. जहां उनको कई कार्यक्रमों में शिरकत करना है. इस दौरान वह ब्रिटेन और यूरोप के हिन्दुओं की एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. कल रात एक पुस्तक के विमोचन के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर भागवत ने बताया, ‘‘मैं ब्रिटेन में कई क्रायक्रमों में हिस्सा लेने के लिए 26 जुलाई को लंदन के लिए उडान भरुंगा.’ हिन्दू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) के स्वर्ण जयंती पर आयोजित समारोहों के तहत भागवत हिन्दुओं की सभा में शामिल होंगे.

आरएसएस सूत्रों ने बताया, ‘‘वह लंदन के बाहरी हिस्से ल्यूटन के करीब हर्टफोर्डशायर काउंटी शोग्राउंड में होंगे जहां 29 से 31 जुलाई तक महाशिविर का आयोजन किया जायेगा और जिसके साथ ही साल भर तक चलने वाले एचएसएस के स्वर्ण जयंती समारोहों की शुरुआत होगी.’ उन्होंने साथ ही बताया कि पहली बार आरएसएस प्रमुख ब्रिटेन में हिन्दुओं की इतनी बडी सभा को संबोधित करेंगे.

Next Article

Exit mobile version