सिसोदिया को शहरी विकास विभाग से मुक्त किया गया
नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आज शहरी विकास विभाग से मुक्त कर दिया गया और यह विभाग उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी सत्येंद्र जैन को दे दिया गया. इस कदम को सिसोदिया के काम का बोझ को कम करने के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सिसोदिया शिक्षा विभाग पर […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का आज शहरी विकास विभाग से मुक्त कर दिया गया और यह विभाग उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी सत्येंद्र जैन को दे दिया गया. इस कदम को सिसोदिया के काम का बोझ को कम करने के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार सिसोदिया शिक्षा विभाग पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.
इसके अलावा, बतौर उपमुख्यमंत्री सिसोदिया अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री का कामकाज संभालते हैं जो आने वाले समय में पंजाब, गोवा और गुजरात में प्रचार अभियान में व्यस्त रहेंगे। इन राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. हालांकि सरकार ने इस बदलाव की वजह सिसोदिया और जैन के बीच बीच कामकाज के बेहतर तालमेल बतायी है. जैन के पास केजरीवाल मंत्रिमंडल में कई अहम विभाग हैं.
उपमुख्यमंत्री के पास ग्यारह विभाग हैं जिनमें शिक्षा, वित्त, नियोजन, जमीन एवं भवन, राजस्व, सतर्कता, सेवाएं, प्रशासनिक सुधार, सूचना प्रौद्योगिकी, कानून एंव न्याय शामिल हैं. अब शहरी विकास भी जैन के पास होगा. इसके अलावा उनके पास बिजली, गृह, लोकनिर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य एवं उद्योग जैसे अहम विभाग हैं. आप प्रमुख कल गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले क उना शहर की यात्रा करने वाले हैं जहां दलित युवकों के साथ पिछले हफ्ते मरी गायों का खाल उतारने को लेकर मारपीट की गयी.