भाजपा ने कहा – राहुल का गुजरात दौरा राजनीतिक तीर्थयात्रा

नयी दिल्ली : भाजपा ने उना शहर में कुछ दलित युवकों की सरेआम पिटाई पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे को ‘‘राजनीतिक तीर्थयात्रा” और ‘‘तस्वीर खिंचवाने का मौका” करार दिया और विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह सामाजिक तनाव का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है. दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 10:13 PM

नयी दिल्ली : भाजपा ने उना शहर में कुछ दलित युवकों की सरेआम पिटाई पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे को ‘‘राजनीतिक तीर्थयात्रा” और ‘‘तस्वीर खिंचवाने का मौका” करार दिया और विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह सामाजिक तनाव का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है.

दूसरी ओर, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश में दलितों पर अत्याचार अपने चरम पर है और यह भाजपा की सरकारों का एक प्रतीक बन चुका है. अपने ‘‘दलित विरोधी” रवैये को लेकर लगातार विपक्ष के निशाने पर रहने वाली भाजपा के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने पार्टी की दलित-हितैषी और कमजोर वर्ग हितैषी की छवि पेश करने की कोशिश करते हुए कहा कि संसद में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग के सबसे ज्यादा सांसद भाजपा से हैं.
नायडू ने एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि विपक्ष डरा हुआ है क्योंकि समाज का कमजोर वर्ग भाजपा की तरफ आ रहा है और मोदी सरकार ‘‘बेहद लोकप्रिय” है. इसलिए उन्होंने सरकार के खिलाफ एक दुष्प्रचार अभियान छेड दिया है.” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए यह सब कर रहे हैं. नायडू ने कहा, ‘‘वे, जिसमें हमारी मुख्य प्रतिद्वंद्वी (कांग्रेस) भी शामिल है, एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ उकसा रहे हैं.”
राहुल के गुजरात दौरे को लेकर उन पर निशाना साधते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष को एक दलित लडकी के बलात्कार और हत्या के बाद केरल और यूपीए सरकार के दौरान कई दलित छात्रों की खुदकुशी के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी जाने का वक्त नहीं मिला था. उन्होंने कल अरविंद केजरीवाल की संभावित उना यात्रा को लेकर उन पर भी हमला बोला.

Next Article

Exit mobile version