नयी दिल्ली : आप के सांसद भगवंत मान ने गुरुवार को कई सुरक्षा परतों को पार कर संसद में प्रवेश का वीडियो फिल्मा कर अपने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. इसे लेकर विभिन्न दलों के सांसदों ने उनकी आलोचना करते हुए उनके कृत्य को सुरक्षा का उल्लंघन बताया. वायरल हुए वीडियो में मान को प्रवेश द्वार दर्शाते दिखाया गया है जिससे मान संसद भवन में प्रवेश करते हैं. वह कह रहे हैं कि कितनी मजबूत सुरक्षा है. सुरक्षा की कई परतों को पार करके शूट किये वीडियो में मान कह रहे हैं, ‘कार लोकसभा में रजिस्टर्ड है. इसमें सेंसर हैं, जिसमें वाहन का विवरण है.
जैसे ही आप गेट के निकट पहुंचते हैं, सेंसर कार की पहचान करती है. कार के नाम और नंबर की घोषणा करती है.’ कृत्य को उचित ठहराते हुए मान ने कहा कि उनकी मंशा यह दिखाने की थी कि कैसे शून्यकाल के प्रश्न जमा किये जाते हैं. अपने मुद्दों को उठाने की इच्छा रखनेवाले सांसद लकी ड्रा के जरिये चुने जाते हैं.
During zero hour,discussion topic decided through lucky draw.Unfair.Only wanted to educate,tell ppl about that-BMann pic.twitter.com/zO0ysljGnb
— ANI (@ANI) July 22, 2016
मैं फिर वीडियो बनाऊंगा और उसे पोस्ट करूंगा
संसद के एक स्टाफ ने मान से अनुरोध किया कि वह कुछ भी नहीं फिल्माएं. संवाददाताओं के सवाल के जवाब में मान ने कहा,‘क्या मेरे वीडियो ने संसद को खतरे में डाल दिया है. कैसे यह अवैध है. मैं फिर से वीडियो बना कर इसे डालूंगा. नोटिस आने दें.’ सांसदों ने मामले की जांच की मांग की. भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने मांग की कि मान से उनके कृत्य के लिए सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ करनी चाहिए. लेखी ने कहा, ‘अगर ऐसा हुआ है, तो वह सिर्फ मूर्खतावश या कुछ गैर जिम्मेदार ताकतों के इशारे पर हुआ है. मान से सुरक्षा एजेंसियों को पूछताछ करनी चाहिए.’ कहा,‘जो लोग संसद में आते हैं उन्हें संसद में कोई कैमरा या पेन ड्राइव लेकर आने की अनुमति नहीं है. सिर्फ सांसदों और कुछ पुलिस अधिकारियों के पास वह विशेषाधिकार हैं. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होना चाहिए, खासतौर पर आतंकी हमले के बाद.’ कांग्रेस सांसद पीएल पुनिया ने भी कहा कि यह कृत्य सुरक्षा का उल्लंघन है.
#WATCH: Bhagwant Mann now says "Google Earth shows approach to Parliament on its website"https://t.co/KnIsrxDmjQ
— ANI (@ANI) July 22, 2016