Parliament live : सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान से कहा, वीडियो बनाने का मामला गंभीर, कार्रवाई आवश्यक

संसद परिसर के लाइव वीडियो को फेसबुक पर दिखाने को लेकर विवाद में आये आम आदमी पार्टी के सांसद शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के सामने पेश हुए. महाजन ने भगवंत मान से वीडियो पर नाराजगी जतायी. वहीं, भगवंत मान ने अपनी ओर से इस वीडियो पर सफाई दी. मान से सुमित्रा महाजन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 11:28 AM


संसद परिसर के लाइव वीडियो को फेसबुक पर दिखाने को लेकर विवाद में आये आम आदमी पार्टी के सांसद शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के सामने पेश हुए. महाजन ने भगवंत मान से वीडियो पर नाराजगी जतायी. वहीं, भगवंत मान ने अपनी ओर से इस वीडियो पर सफाई दी. मान से सुमित्रा महाजन ने कहा कि वीडियो बनाने का मामला बेहद गंभीर है और मैं समझता हूं कि इस मामले में उचित कार्रवाई की आवश्यकता है. महाजन ने मान को स्मरण कराया कि संसद की सुरक्षा के लिए एक बार 13 लोग स्वयं को कुर्बान कर चुके हैं. उन्होंने मान को कहा कि वे इस मामले पर गौर करेंगी. उधर, सरकार ने सदन में कहा है कि मान का वीडियो बनाने का मामला सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने जैसा है और इससे आतंकवादियों को मदद मिल सकती है. वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने मान पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.

12.42 :आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान द्वारा संसद भवन की वीडियोग्राफी कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मुद्दे पर राजग सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित


12.19 :भगवंत मान मुद्दे पर हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित.

12.17 :भाजपा, कांग्रेस, बीजद, अन्नाद्रमुक, शिवसेना, अकाली दल समेत विभिन्न दलों ने भगवंत मान के वीडियोग्राफी करने की निंदा की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


12.02:दिन के 12 बजे दोबार राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन भारी हंगामे के कारण सभापति हामिद अंसारी ने 12.32 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही पुन: स्थगित कर दी.

नयी दिल्ली : आज संसद की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया और कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. संसद भवन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने को लेकर विवादों में आए आम आदमी पार्टी के सदस्य भगवंत मान की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने की मांग तथा अन्य विभिन्न मुद्दों को लेकर राजद और समाजवादी पार्टी सदस्यों के भारी हंगामे के कारण सदन की बैठक स्थगित कर दी गयी.

सुबह सदन की बैठक शुरू होने पर भाजपा के किरीट सोमैया ने मान द्वारा संसदीय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था की वीडियोग्राफी करने का मुद्दा उठाया और इसे गंभीर विषय करार देते हुए उनकी सदस्यता समाप्त करने की मांग की. इसी पार्टी के आरके सिंह ने भी कहा कि यह विशेषाधिकार के हनन का मामला है. सत्ता पक्ष के लगभग सभी सदस्य इस मुद्दे को लेकर उद्वेलित थे. उधर समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव तथा राजद के जयप्रकाश नारायण यादव हाथों में कुछ पर्चे लेकर आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे. पर्चो पर लिखा हुआ था, ‘‘ आरक्षण की हकमारी नहीं चलेगी’. अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों से शून्यकाल में यह सब मुद्दे उठाने को कहा लेकिन हंगामा बढता देख उन्होंने कार्यवाहीशुरूहोने के कुछ ही मिनट बाद 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

राज्यसभा में भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने आम आदमी पार्टी के नेता भगवत मान द्वारा संसद का वीडियो बनाये जाने का मामला उठाया और इसकी तीव्र भर्त्सना की. उन्होंने इसे संसद की सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया और कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंनेकहा कि अगर जरूरत हो तो राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाये.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यह गंभीर मामला है. राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इस मामले पर कड़ी कार्र्वाई होनी चाहिए थी. सरकार ने अभी तक कुछ क्यों नहीं किया. वहीं माकपा के नेता सीताराम येुचरी ने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई होनी चाहिए. जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने भी कहा कि यह गंभीर मामला है, तो सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए वह क्यों नहीं कर रही है. हंगामे के बाद कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

अकाली दल की नेता और मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए देश को पता होना चाहिए कि आखिर वीडियो क्यों बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version