नयी दिल्ली : भारतीय वायुसेना के विमान AN 32 का सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक कामयाबी हासिल नहीं हो पायी है.उधर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकरआज चेन्नई के ताम्बरम पहुंच गये हैं. कल विमान के सर्च ऑपरेशन के लिए नेवी ने एक पनडुब्बी भेजी गयी है.लापता विमान का पता लगाने के लिए तमिलनाडु तटीय सुरक्षा समूह ने 12 तेज रफ्तार इंटरसेप्टर्स को चेन्नई से रामेश्वरम वाले क्षेत्र में तैनात किया है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने पर्रिकर को इस सम्बंध में जानकारी दी और जल्द ही उन्हें नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक की ओर से किए जा रहे खोज एवं बचाव अभियानों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी. चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर जा रहा यह विमान बंगाल की खाडी के उपर उडान भरते वक्त मार्ग में ही लापता हो गया.