22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुपुर्णिमा पर साईबाबा ट्रस्ट को मिला साढे तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का दान

शिरडी (महाराष्ट्र) : यहां के श्री शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को 18 से 20 जुलाई तक मनाए गए तीन दिवसीय गुरुपुर्णिमा पर्व के दौरान भक्तों से साढे तीन करोड़ रुपये का दान मिला. एसएसएसटी के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे के मुताबिक, पिछले साल के गुरुपुर्णिमा पर्व की तुलना में एसएसएसटी को इस वर्ष 36 […]

शिरडी (महाराष्ट्र) : यहां के श्री शिरडी साईबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) को 18 से 20 जुलाई तक मनाए गए तीन दिवसीय गुरुपुर्णिमा पर्व के दौरान भक्तों से साढे तीन करोड़ रुपये का दान मिला. एसएसएसटी के कार्यकारी अधिकारी बाजीराव शिंदे के मुताबिक, पिछले साल के गुरुपुर्णिमा पर्व की तुलना में एसएसएसटी को इस वर्ष 36 लाख रुपये से ज्यादा दान मिला. उन्होंने कहा कि यहां के प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर के विभिन्न नकद दान पात्रों से 2.61 करोड़ रुपये प्राप्त हुए जबकि दान काउंटरों में 83 लाख रुपये का दान आया.

एसएसएसटी ने पर्व के दौरान गुरुदक्षिणा के तौर पर सोने के गहने के रूप में नौ लाख अर्जित किए जबकि चांदी के गहनों के जरिए 90,000 रुपये प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि दान के रूप में 19 देशों से विदेशी मुद्रा भी प्राप्त हुई है. भारतीय रुपये में इन मुद्राओं का मूल्य 20 लाख रुपये है.

शिंदे ने कहा कि ऑनलाइन दान 13 बैंकों में आया लेकिन उसका आंकडा अभी उपलब्ध नहीं है. आज तक, एसएसएसटी की विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में सावधि जमा कुल 1,650 करोड़ रुपये है. इसके अलावा इसके खजाने में 350 किलोग्राम सोना और चार टन चांदी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें