श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहरायेंगी जाह्नवी कहा, हिम्मत है तो रोक लो
लुधियाना : पंजाब के लुधियाना की रहने वाली छात्रा जाह्नवी ने श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं इस दिन लाल चौक पर झंडा फराऊंगी अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे रोक के दिखाये. मैं तिरंगा लेकर आ […]
लुधियाना : पंजाब के लुधियाना की रहने वाली छात्रा जाह्नवी ने श्रीनगर के लाल चौक पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि मैंने तय किया है कि मैं इस दिन लाल चौक पर झंडा फराऊंगी अगर किसी में हिम्मत है तो मुझे रोक के दिखाये. मैं तिरंगा लेकर आ गयी हूं और आगे की तैयारी कर रही हूं.
WATCH: Ludhiana student Jhanvi Behal says she will hoist tricolour at Lal Chowk in Srinagar on August 15https://t.co/9ntgvqHrGa
— ANI (@ANI) July 23, 2016
जहां हुआ अपमान वही फहराऊंगी तिरंगा
जाह्नवी ने बताया कि ये ऐसी जगह है जहां छात्रों ने और लोगों ने तिरंगा का अपमान किया था. अलगाववादियों ने पाकिस्तान का झंडा फहराया था इसलिए मैं उसी जगह उनके सामने जाकर झंड़ा फहराऊंगी. यह पहली बार नहीं है जब जाह्नवी खुलेआम किसी को चुनौती दे रही है. इससे पहले उन्होंने जेएनयू मामले में छात्र नेता कन्हैया कुमार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस की चुनौती दी थी.
कन्हैया को भी दे चुकी है खुले बहस की चुनौती
उन्होंने कहा था मैं उनके साथ कभी भी बहस के लिए तैयार हूं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र में जाह्नवी की स्वच्छ भारत अभियान में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जमकर तारीफ की थी. जाह्न्वी ने जेएनयू विवाद पर कन्हैया को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि वह उनके साथ कहीं भी और कभी भी बहस करने को तैयार है.
कई मामलों में आवाज उठा चुकी हैंजाह्नवी
अब लाल चौक पर तिरंगा फहराने की बात कहकर जाह्नवी एक बार फिर चर्चा में है. उन्होंने बताया कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिखा है जिसमें मैंने उनके अपील की है कि सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज फहराएं. मेरे इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री ने तवज्जों दी है. इन दो मामलों के अलावा भी जाह्नवी कई मुद्दे उठा चुकी है जिनमें विरोध-प्रदर्शन के दौरान सड़क बंद करने और इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील कंटेंट के खिलाफ भी कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुकी है.