प्रसिद्ध कवि और पत्रकार नीलाभ अश्क का निधन
नयी दिल्ली : देश के प्रसिद्ध हिंदी कवि और बीसीसी के पूर्व पत्रकार नीलाभ अश्क का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया . वे 72 वर्ष के थे. नीलाभ अश्क प्रसिद्ध लेखक उपेंद्र नाथ अश्क के पुत्र थे और वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन का कार्य कर रहे थे. चार […]
नयी दिल्ली : देश के प्रसिद्ध हिंदी कवि और बीसीसी के पूर्व पत्रकार नीलाभ अश्क का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया . वे 72 वर्ष के थे. नीलाभ अश्क प्रसिद्ध लेखक उपेंद्र नाथ अश्क के पुत्र थे और वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन का कार्य कर रहे थे. चार साल तक बीसीसी के लिए काम किया.
नीलाभ अश्क ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमए किया था और लंदन में चार तक बीसीसी से जुड़े रहे थे. उनके नौ कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके है. उनके चर्चित कविता संग्रह में ‘जंगल खामोश है’ शुमार है. 1984 से वे स्वतंत्र लेखन कर रहे थे. उन्होंने अपने जीवन में तीन विवाह किया था. वर्तमान में उनकी पत्नी भूमिका द्विवेदी उनके साथ थीं.
अश्क ने कई चर्चित लेखकों के नाटकों का हिंदी में अनुवाद किया था, जिनमें शेक्सपियर और लोरका जैसे नाम शामिल हैं. उन्होंने रेडियो और टेलीविजन के लिए पटकथा लिखने का काम भी किया था.