आप विधायक अमानतुल्ला खान गिरफ्तार, केजरीवाल ने मोदी पर लगाया आरोप
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर महिला के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. अमानतुल्ला के खिलाफ तीन शिकायत की गयी है . उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को आज दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन पर महिला के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. अमानतुल्ला के खिलाफ तीन शिकायत की गयी है . उनके खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे साजिश करार देते हुए केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होने सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा की ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ने आम आदमी पार्टी के एक और विधायक को गिरफ्तार कर लिया है.’
इस गिरफ्तारी के आरोप के साथ- साथ केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दलितों पर हमले के लिए सह देने का भी आरोप लगाया है. केजरीवाल ने ट्वीट किया दलित हमलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार चुप्पी से साबित होता है कि ये हमले बीजेपी शीर्ष नेतृत्व के सक्रिय सहयोग से हो रहे हैं.’ अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों गुजरात में आकर उन दलित परिवार से भी मुलाकात की थी.करना चाहिए आत्महत्या नही.