मोदी के 56 इंच सीने का बयान सोशल नेटवर्किंग साइट्स में छाया

लखनऊ : भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने क्‍या 56 इंच सीना का बयान दे दिया, लोगों ने इसे लेकर चुहल करनी शुरू कर दी है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स में इन दिनों 56 इंच वाला बयान छाया हुआ है. फेसबुक में लोगों ने तो कविता करनी शुरू कर दी है, जिसे देखो कुर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 11:31 AM

लखनऊ : भाजपा प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी ने क्‍या 56 इंच सीना का बयान दे दिया, लोगों ने इसे लेकर चुहल करनी शुरू कर दी है. सोशल नेटवर्किंग साइट्स में इन दिनों 56 इंच वाला बयान छाया हुआ है. फेसबुक में लोगों ने तो कविता करनी शुरू कर दी है, जिसे देखो कुर्ता नपवा रहा है, कोई 56 तो कोई 34 बता रहा है.

गौरतलब हो कि नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में कहा था कि यूपी को गुजरात बनाने के लिए 56 इंच का सीना होना चाहिए. इधर यूपी के एक मंत्री ने मोदी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि सीना चौड़ा होने से कुछ नहीं होता है, चौड़ा सीना तो गैंडे का भी होता है,दिलबड़ा होना चाहिए. मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा ने कहा कि हमारे नेता मुलायम सिंह का दिल बड़ा है और रही बात सीने की तो वह पहलवान हैं उनका किसी से क्‍या मुकाबला.

Next Article

Exit mobile version