कश्मीर : पुलिस ने अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को गिरफ्तार किया
अनंतनाग : गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दो दिवसीय कश्मीर दौर के ठीक एक दिन बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया है.वहीं पुलिस ने एक अन्य अलगाववादी नेताओं ने एस ए गिलानी को भी उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो अनंतनाग की ओर मार्च के लिए बढ़ […]
अनंतनाग : गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दो दिवसीय कश्मीर दौर के ठीक एक दिन बाद अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया है.वहीं पुलिस ने एक अन्य अलगाववादी नेताओं ने एस ए गिलानी को भी उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो अनंतनाग की ओर मार्च के लिए बढ़ रहे थे.
गौरतलब है कि आज सुबह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में अलगाववादियों के मार्च निकालने के आह्वान किया था. इसके मद्देनजर अधिकारियों ने आज घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी थी. घाटी में मौजूदा अशांति के दौरान अनंतनाग में ही सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘अनंतनाग जिला नगर में कुछ तत्वों के मार्च निकाले जाने के आह्वान के बाद एहतियातन उपाय के तहत घाटी के अनंतनाग, बारामूला, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है.’ उन्होंने बताया कि श्रीनगर में 11 पुलिस थाना अंतर्गत इलाकों में भी कर्फ्यू है.