सोमनाथ भारती ने रिपोर्टर से पूछा, मोदी से कितने पैसे लिये?

नयी दिल्ली : विवादों में घिरे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आज मीडिया पर नरेंद्र मोदी से धन लेने का आरोप लगाया और दिल्ली महिला आयोग पर नाराजगी जाहिर की. भारती ने महिला आयोग पर राजनीतिक होने का आरोप लगाया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 12:46 PM

नयी दिल्ली : विवादों में घिरे दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने आज मीडिया पर नरेंद्र मोदी से धन लेने का आरोप लगाया और दिल्ली महिला आयोग पर नाराजगी जाहिर की. भारती ने महिला आयोग पर राजनीतिक होने का आरोप लगाया.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा बरखा सिंह कांग्रेस की सदस्य हैं. उनकी सरकार का कार्यकाल समाप्त हो चुका है तो उन्हें भी अपने आप इस्तीफा दे देना चाहिए. मध्य रात्रि को कथित नशीली दवाओं का कारोबार और देह व्यापार करने वालों पर छापे के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने उन्हें कल तलब किया था. लेकिन भारती वहां नहीं गए और एक पतंग उत्सव में शामिल हुए.

खुद के खिलाफ आ रही खबरों को गलत बताते हुए कानून मंत्री ने आगाह किया वह मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं उन्हें अदालत ले जाने वाला हूं. बहरहाल, यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उनका इशारा किसकी ओर था. भारती को लेकर चल रहे विवादों के सिलसिले में पत्रकारों के सवालों के बीच कानून मंत्री ने उन पर गुजरात के मुख्यमंत्री से धन लेने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा आपको मोदी से कितना धन मिला है ? भारती पर आरोप है कि पिछले सप्ताह दक्षिण दिल्ली में कथित नशीली दवाओं का कारोबार और देह व्यापार करने वाले एक गिरोह पर छापा मारने के बहाने कुछ अफ्रीकी महिलाओं के साथ आप कार्यकर्ताओं के एक समूह ने दुर्व्यवहार किया था और इस समूह की अगुवाई भारती कर रहे थे. इन आरोपों के बाद दिल्ली महिला आयोग ने भारती को कल तलब किया था.

कानून मंत्री से कहा गया था कि वह अपने खिलाफ आरोपों के बारे में आयोग के समक्ष सफाई दें. लेकिन उन्होंने अपने वकील को भेज दिया. आयोग के समक्ष वकील ने कहा कि भारती कुछ आवश्यक कारणों के चलते पेश नहीं हो पाए.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने भारती के वकील को मंत्री का जवाब पेश करने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद सिंह और भारती के वकील के बीच दिल्ली महिला आयोग के कार्यालय के बाहर सबके सामने वादविवाद हो गया. सिंह कांग्रेस की पूर्व विधायक हैं.

आम आदमी पार्टी ने कल एक बयान में कहा था कि वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा आयोग के कार्यालय का राजनीतिकरण किए जाने को सिरे से नकारती है.

Next Article

Exit mobile version