ईनामी नक्सल गिरफ्तार
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरदेला गांव के करीब पुलिस ने नक्सली माड़वी सुक्कू (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. सुक्कू के […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने 10 हजार रुपए के ईनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है.बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरदेला गांव के करीब पुलिस ने नक्सली माड़वी सुक्कू (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. सुक्कू के सर पर 10 हजार रुपए का ईनाम है.
अधिकारियों ने बताया कि जांगला थाना से जिला बल को गश्त के लिए बरदेला गांव की ओर रवाना किया गया था. जब पुलिस दल बरदेला गांव के करीब पहुंचा तब उसे देखकर एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा. इसी दौरान पुलिस दल ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब उससे बारीकी से पूछताछ की तब उसने अपना नाम माड़वी सुक्कू बताया जिसके विरुद्ध जांगला थाना में एक स्थाई वारंट है और 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित है.अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है.