कारगिल विजय दिवस : नरेंद्र मोदी ने शहीदों को किया याद, रक्षा मंत्री पहुंचे अमर जवान ज्योति

नयी दिल्ली : आज का दिन भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण है. आज ही कि दिन 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम करते हुए भारतीय सपूतों ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था. आज पूरा देश उन वीर सपूतों को याद कर रहा है. 1971 के युद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2016 9:54 AM

नयी दिल्ली : आज का दिन भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण है. आज ही कि दिन 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तान के मंसूबों को नाकाम करते हुए भारतीय सपूतों ने टाइगर हिल पर तिरंगा फहराया था. आज पूरा देश उन वीर सपूतों को याद कर रहा है. 1971 के युद्ध के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस सबसे भीषण सैन्य संघर्ष के आज 17 साल पूरे हो रहे हैं. वीर सपूतों के जाबांजी को सलाम करने के लिए देश भर में आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. देश के लिए कुर्बान होने वाले सैनिकों की याद में जंतर-मंतर पर शहीद स्मृति यज्ञ का आयोजन किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर सपूतों को याद करते हुए कहा क‍ि ‘मैं हर उस वीर सैनिक को झुककर सलाम करता हूं जिन्होंने अपने अंतिम सांस तक भारत के लिए लड़ाई लड़ी, उनका वीरता से भरा बलिदान हमें प्रेरणा देता रहेगा. रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने अमर जवान ज्योति पहुंचकर वीर शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह और एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने भी शहीदों का श्रद्धांजलि दी. शाम को सिटीजन फॉर फोर्स संगठन द्वारा जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा.

इस अवसर पर लापता विमान के संदर्भ में रक्षामंत्री ने कहा कि हमने सभी संसाधनों को काम पर लगाया है और विमान का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं (लापता AN-32 विमान के संदर्भ में). घुसपैठ पर उन्होंने कहा कि जहां तक हमारा संबंध है, हमनें सीमाओं को सील कर रखा है और यह सुनिश्चित किया है कि कोई घुसपैठ के प्रयास सफल ना हों. हम अपना काम ठीक से कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि इन दिनों ज्यादा मुठभेड़ देखने को मिल रहा है.

सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने सोमवार को 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहूति देने वाले जवानों को जम्मू कश्मीर के द्रास क्षेत्र में स्थित युद्ध स्मारक पर आज श्रद्धा सुमन अर्पित किए. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘जनरल दलबीर सिंह ने सोमवार को द्रास में ऐतिहासिक युद्ध स्मारक पर आपरेशन विजय के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.’ उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख के साथ नार्दन कमांडर के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल डी.एस. हुड्डा और जनरल आफिसर कमांडिंग आफ लद्दाख स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के लेफ्टिनेंट जनरल एस.के. पटयाल भी थे.

जनरल सिंह ने शहीद जवानों की विधवा पत्नियों और रिश्तेदारों से बातचीत भी की. सेना पाकिस्तान के खिलाफ 17वां कारगिल विजय दिवस मना रही है. सप्ताह भर चलने वाला यह कार्यक्रम आज समाप्त होगा.

Next Article

Exit mobile version