श्रीनगर: कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आज चार आतंकवादियों को मार गिराया है. सेना ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है. इस आतंकी का संबंध आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से हैं. जिंदा पकड़ा गया आतंकी पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है. इस संबंध में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. कश्मीर में जिंदा पकड़े गये आतंकी से पाकिस्तान को करारा जवाब देने में मदद मिलेगी और हम एक बार फिर पड़ोसी मुल्क को एक्सपोज कर सकेंगे.
कसाब, नावेद और आतंकी लाहौरी, अब पाक को चाहिए कितने सबूत
Consider it a big achievement that a terrorist was apprehended alive in J&K's Kupwara district-MoS Home Kiren Rijiju pic.twitter.com/CpvYw1V4Uy
— ANI (@ANI) July 26, 2016
इस संबंध में जानकारी देते हुए सेना ने कहा कि ये आतंकी नौगाम सेक्टर से घुसे थे जिसकी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ हो गई. हमें इनके घुसपैठ की खुफिया जानकारी पहले से ही थी. इस मुठभेड़ ने सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया गया है जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है जिससे पूछताछ जारी है.प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ये आतंकी पाकिस्तानी थे. जिंदा पकड़ा गया आतंकी लाहौर का निवासी है. सेना ने बताया कि इन आतंकियों का संबंध लश्कर-ए-तायबा से है.