राम मंदिर निर्माण भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं : शाह
बलिया..देवरिया: भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज नरेन्द्र मोदी को पिछड़े वर्ग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश किया. साथ ही कहा कि राम मंदिर निर्माण अब भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव शाह ने देवरिया में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि […]
बलिया..देवरिया: भाजपा के प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज नरेन्द्र मोदी को पिछड़े वर्ग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में पेश किया. साथ ही कहा कि राम मंदिर निर्माण अब भाजपा का चुनावी मुद्दा नहीं है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव शाह ने देवरिया में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण अब भाजपा के चुनावी मुद्दों में शामिल नहीं है.
उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं की आकांक्षा जरुर है लेकिन पार्टी इसे चुनावी मुद्दा नहीं मानती.बलिया में शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और अगर वह देश की गद्दी पर बैठेंगे तो पिछड़े वर्ग के लिये इससे ज्यादा गौरव की बात और कुछ नहीं होगी.
शाह ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी :सपा: सरकार पर हमला करते हुए कहा कि करीब दो वर्ष के शासनकाल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता में ना सिर्फ गिरावट आयी है बल्कि इस वक्त सूबे में सत्ताविरोधी लहर चल रही है.
उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के सबसे बड़े दल के रुप में उभरने पर छह महीने बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार गिर जाएगी. उसके बाद प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खुद को आम आदमी कहने का मजाक उड़ाते हुए शाह ने कहा कि एक आयकर अधिकारी रहा व्यक्ति आम आदमी नहीं हो सकता. कभी चाय बेचने वाले मोदी से बढ़कर कोई दूसरा व्यक्ति आम आदमी नहीं हो सकता.