सूचित चयन करें युवा मतदाता : मुखर्जी

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 1.27 करोड़ नए युवा मतदाताओं से कहा कि वे सूचित ढंग से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और ‘संकीर्ण विचारों’ से अलग हटकर गौर करें. मुखर्जी ने कहा, ‘‘इस अधिकार का इस्तेमाल करें और इसका जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करें. मैं उम्मीद करता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 11:24 PM

नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 1.27 करोड़ नए युवा मतदाताओं से कहा कि वे सूचित ढंग से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें और ‘संकीर्ण विचारों’ से अलग हटकर गौर करें.

मुखर्जी ने कहा, ‘‘इस अधिकार का इस्तेमाल करें और इसका जिम्मेदारी के साथ इस्तेमाल करें. मैं उम्मीद करता हूं कि आप इस अवसर का उपयोग करेंगे और हर बार संकीर्ण विचारों से अलग जाकर सूचित और नैतिक रुप से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.’’ उन्होंने चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में देश के 81 करोड़ मतदाताओं से आग्रह किया कि वे हर चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल गर्व के साथ करें.

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह आपका मौलिक अधिकार है, कृपया इसका इसका पूरी भागीदारी के साथ इस्तेमाल करें. भारत में निर्वाचन प्रक्रिया और लोकतंत्र मजबूती और व्यापकता के साथ विकास करना जारी रखेगा.’’ उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने आतंकवादियों और नक्सली संगठनों की धमकी एवं बहिष्कार के बावजूद ‘अपरिहार्य’ तरीके से मतदान में हिस्सा लिया है.

Next Article

Exit mobile version