Loading election data...

2007 में बाल-बाल बचे थे मनमोहन सिंह, क्रैश होने वाला था विमान

नयी दिल्ली : 11 नवंबर 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विमान मॉस्को में लैंडिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गया था. इस संबंध में आज अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी है. अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 2007 में रुस की यात्रा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 8:48 AM

नयी दिल्ली : 11 नवंबर 2007 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का विमान मॉस्को में लैंडिंग के दौरान दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गया था. इस संबंध में आज अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी है. अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि 2007 में रुस की यात्रा के दौरान मनमाहन सिंह के विमान के लैंडिंग के वक्त लैंडिंग गियर को जरुरत के अनुसार नीचे नहीं किया गया था.

बोइंग-747 एयर इंडिया विमान के कू मेंबर को जब इस संबंध में मॉस्‍को एटीसी ने ध्‍यान दिलाया तो विमान के पहिये नीचे किए गए. अगर विमान का पहिया नीचे नहीं किया जाता तो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाता. फ्लाइट के डेटा रिकार्डर से अन्य जानकारी भी उपलब्ध हुई जिससे पता चलता है कि विमान ने सुरक्षा संबंधी अन्य चूक भी की थी. खबर है कि विमान इलेक्ट्रॉनिक ग्लाइड स्लोप के नीचे उड रहा था. आपको बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक ग्लाइड स्लोप विमान का रास्ता होता है जिसके बारे में पूछे जाने के वावजूद भी एयर इंडिया के विमान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी.

ये चूकें गंभीर हो सकती थी जिसके संबंध में अखबार ने कई पायलटों से बात की. एक वरिष्‍ठ पायलट ने जानकारी दी कि यह आश्‍चर्य की बात है कि फ्लाइट के एफडीआर डाटा के अनुसार विमान काफी कम ऊंचाई पर आ गया था जबकि उसके पहिये बाहर नहीं आए थे.

Next Article

Exit mobile version