मध्य प्रदेश में बीफ की अफवाह पर पिटाई, राज्यसभा में उठा मुद्दा, भड़कीं मायावती
नयी दिल्ली : महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का मामला आज राज्यसभा में उठा. मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ‘महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में’ का नारा लगाती है, वहीं भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दो मुस्लिममहिलाओं को बीफ की अफवाह में पीटा […]
नयी दिल्ली : महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का मामला आज राज्यसभा में उठा. मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ‘महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में’ का नारा लगाती है, वहीं भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दो मुस्लिममहिलाओं को बीफ की अफवाह में पीटा जाता है.
उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो महिलाओं को सारेआम पीट दिया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी देखते रहती है. वहां भाजपा का शासन है. सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उसके शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. ऐसा हिन्दूवादी संगठन कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
मध्य प्रदेश : मंदसौर में बीफ ले जाने के आरोप में दो महिलाओं की सरेआम पिटाई, वीडियो वायरल
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने मायावती को जवाब देते हुए कहा कि किसी भी राज्य में हिंसा निंदनीय है, हम इसे न्यायोचित नहीं ठहरा रहे. मध्य प्रदेश सरकार ने उस पर कार्रवाई की है जो मुद्दा मायावती ने उठाया है. इस मामले को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
मध्यप्रदेश में गौ रक्षा के नाम पर दो मुस्लिम महिलाओं को कथित तौर पर पीटे जाने की घटना पर विरोध जताते हुए विपक्षी बसपा और कांग्रेस के सदस्यों ने आज राज्यसभा में आसन के समक्ष आ कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा आरोप लगाया कि गौ रक्षा के नाम पर दलितों और मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. सदन की बैठक शुरू होने के बाद आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाए गए. इसके तत्काल बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि गुजरात के उना में दलित युवकों को पीटे जाने की घटना के बाद मध्यप्रदेश में दो मुस्लिम महिलाओं को बीफ रखने के संदेह में गौ रक्षकों के एक समूह ने पीटा. मायावती ने आरोप लगाया कि मंदसौर रेलवे स्टेशन में पुलिस के सामने यह घटना हुई और पुलिस मूक दर्शक बनी रही. उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा बालिकाओं की सुरक्षा तथा महिलाओं का सम्मान तथा गरिमा बनाए रखने की बात करती है और वहीं दूसरी ओर भाजपा शासित राज्य में महिलाओं के साथ गुंडे दुर्व्यवहार करते हैं.
बसपा नेता ने कहा कि इस घटना से कुछ ही दिन पहले गुजरात के उना में चार दलित युवकों की पिटाई वाली घटना हुई थी. कांग्रेस सदस्यों ने मायावती की बात का समर्थन किया. मायावती ने संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से सवाल किया कि उनके समुदाय की महिलाओं को गौ रक्षा के नाम पर निशाना क्यों बनाया जा रहा है. मायावती के अपनी बात पूरी करते ही बसपा कार्यकर्ता आसन के समक्ष आ गए। फिर कांग्रेस सदस्य भी आसन के सामने आ गए। मध्यप्रदेश की घटना पर विरोध जताते हुए इन सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस के आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री गौ रक्षा के नाम पर दलितों पर हो रहे हमलों के बारे में क्यों नहीं बोलते. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तो चाय पर चर्चा की है, वह मन की बात करते हैं लेकिन इस मुद्दे पर वह क्यों नहीं बोलते.
उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा कि शून्यकाल में अपने अपने मुद्दे उठाने के लिए 13 सदस्यों ने नोटिस दिया है और शून्यकाल को बाधित करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं तो उन्हें नोटिस देना चाहिए. कुरियन ने हंगामा कर रहे सदस्यों से कहा ‘‘आप अपने स्थानों पर जाइये. मैं सरकार से जवाब देने के लिए कहूंगा.” उप सभापति ने मायावती और सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से कहा कि वह अपने अपने दलों के सदस्यों को वापस बुलाएं.
आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी सैद्धांतिक रुप से गौ रक्षा के खिलाफ नहीं है लेकिन वह गौ रक्षा के नाम पर दलितों और मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ है. विपक्ष के नेता ने कहा ‘‘हम गौ रक्षा के खिलाफ नहीं है लेकिन गौ रक्षा की आड में हम दलितों और मुस्लिमों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ हैं.” आसन के सामने नारेबाजी कर रहे सदस्यों के अपने स्थानों पर लौट जाने के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देश को लाठी डंडों से नहीं बल्कि कानून और संविधान के माध्यम से चलाया जाता है. नकवी ने कहा कि किसी भी राज्य में किसी भी रुप में हिंसा होती है तो वह निंदनीय है. उन्होंने कहा ‘‘हम दलितों और महिलाओं के खिलाफ हिंसा को किसी भी तरह सही नहीं ठहराते.” संसदीय कार्य राज्य मंत्री ने कहा कि कथित मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने तत्काल कार्रवाई की और एक मामला दर्ज किया है.
उन्होंने कहा कि सरकार विकास करने तथा दलितों और मुस्लिमों के बीच विश्वास बहाली के लिए प्रतिबद्ध है. नकवी ने विपक्षी सदस्यों से अनुरोध किया कि वह ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति से उपर उठें और देश में सांप्रदायिक सद्भाव तथा शांति को नुकसान न पहुंचाएं.