मंदसौर: महिलाओं की पिटाई पर MP के गृह मंत्री बोले- जनाक्रोश था, इरादा गलत नहीं

भोपाल: मध्‍यप्रदेश के मंदसौर में दो महिलाओं को बीफ की अफवाह के बाद मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है. यह मामला आज जोर-शोर से संसद में भी उठा. मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच से यह बात सामने आई है कि महिलाओं के पास से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 12:37 PM

भोपाल: मध्‍यप्रदेश के मंदसौर में दो महिलाओं को बीफ की अफवाह के बाद मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है. यह मामला आज जोर-शोर से संसद में भी उठा. मामले को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच से यह बात सामने आई है कि महिलाओं के पास से बरामद किया गया मांस गाय का मांस नहीं बल्कि भैंस का मांस था. उन्होंने कहा कि महिलाओं के द्वारा मामले को लेकर केस दर्ज कराया जाता है तो उनके साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भूपेंद्र सिंह ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि यह छोटी-मोटी धक्कामुक्की की घटना हो सकती है. ऐसी घटना एक स्वाभाविक जनाक्रोश था, इरादतन ऐसा नहीं किया गया. हालांकि उन्होंने बयान के साथ में यह भी कहा कि लोगों को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.


राज्यसभा में हंगामा

मामले को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ‘महिलाओं के सम्मान में बीजेपी मैदान में’ का नारा लगाती है, वहीं भाजपा शासित मध्य प्रदेश में दो मुस्लिम महिलाओं को बीफ की अफवाह में पीटा जाता है. उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो महिलाओं को सारेआम पीट दिया जाता है और पुलिस मूकदर्शक बनी देखते रहती है. वहां भाजपा का शासन है. सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उसके शासन में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. ऐसा हिन्दूवादी संगठन कर रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

क्या है मामला

मध्य प्रदेश के मंदसौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दो महिलाओं से मारपीट की गई. मारपीट करने का आरोप एक हिन्दूवादी संगठन पर लगा है. संगठन ने इन महिलाओं पर बीफ तस्करी का आरोप लगाकर मारपीट की. प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में इन महिलाओं के पास से जो मांस का टुकड़ा मिला वह भैंसे का है. इन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन आरोप है कि हिन्दूवादी संगठन ने इनसे गालीगलौज करना शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की.

Next Article

Exit mobile version