Loading election data...

मंदिर में प्रवेश से रोका, तो 250 दलित परिवार ने दी इस्लाम कबूल करने की धमकी

चेन्नई : तमिलनाडु के नागापट्टिनम में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हमारे समाज की व्यवस्था पर कई प्रश्नचिह्न लगाते हैं. घटना कुछ यूं है कि यहां के मंदिर में दलितों को प्रवेश नहीं करने दिया गया, जवाब में 250 दलित परिवार के लोगों ने धमकी दे दी है कि अगर उन्हें मंदिर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 2:17 PM

चेन्नई : तमिलनाडु के नागापट्टिनम में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो हमारे समाज की व्यवस्था पर कई प्रश्नचिह्न लगाते हैं. घटना कुछ यूं है कि यहां के मंदिर में दलितों को प्रवेश नहीं करने दिया गया, जवाब में 250 दलित परिवार के लोगों ने धमकी दे दी है कि अगर उन्हें मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली तो वे इस्लाम धर्म कबूल लेंगे.

दलितों का आरोप है कि उन्हें महाशक्ति अमान मंदिर में प्रवेश से रोका गया है जबकि इस मंदिर का निर्माण उनके ही सहयोग से हुआ है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पजंगालिमेडू में विवाद का कारण अम्मान मंदिर में आयोजित होने वाला सालाना त्योहार है. इस मौके पर हिंदू यहां मदांगपड़ी का आयोजन करते हैं.

दलितों की मांग है कि चूंकि मंदिर उनके सहयोग से बना है इसलिए उन्हें भी एक दिन यहां मदांगपड़ी आयोजित करने दिया जाये. लेकिन इसकी इजाजत उन्हें नहीं मिल रही है. ऐसे में उन्होंने इस्लाम कबूल करने की धमकी दे दी.इस खबर के फैलते ही मुस्लिम संगठन के लोग उनसे मिले और कुछ दक्षिणपंथियों ने भी उनसे मिलकर मामले का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version