भारतीय सीमा में चीनी सैनिक घुसे, हरीश रावत ने की पुष्टि
देहरादून : भारत की सीमा का एक बार फिर चीन ने अतिक्रमण किया है.इस खबर की पुष्टि स्वयंउत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की है. चीन सैनिक उत्तराखंड में सीमा से सटे भारतीय इलाके में प्रवेश कर गये. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस सूचना की पुष्टि करते हुए कहा है कि चीन ने […]
देहरादून : भारत की सीमा का एक बार फिर चीन ने अतिक्रमण किया है.इस खबर की पुष्टि स्वयंउत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने की है. चीन सैनिक उत्तराखंड में सीमा से सटे भारतीय इलाके में प्रवेश कर गये. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस सूचना की पुष्टि करते हुए कहा है कि चीन ने चमोली जिले में अतिक्रमण किया है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि केंद्र सरकार इस मामले को संज्ञान में लेगी और आवश्यक कदम उठायेगी.
#WATCH: Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat confirms Chinese incursion in Chamoli district.https://t.co/ouQJsSKNB6
— ANI (@ANI) July 27, 2016
हरीश रावत ने कहा कि हमारे अधिकारी जब रेवेन्यू लैंड को नापने गये तो उन्होंने वहां चीनी सैनिकों की गतिविधियां अपने इलाके में देखी. रावत ने कहा कि हालांकि एक अच्छी बात यह है कि चीनी सैनिक ने वहां स्थित एक महत्वपूर्ण नाले को टच नहीं किया.
हरीश रावत ने कहा कि इन बातों की जानकारी केंद्रीय एजेंसियों व आर्मी को भी है. उन्होंने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि वहां विजिलेंस बढ़ायें. हरीश रावत ने कहा कि हमारा बाॅर्डर अपेक्षाकृत शांत रहा है. उन्होंने कहा कि यहां सतर्कता व चौकसी बढ़ाना आवश्यक है.
उधर, भाजपा के सांसद व पूर्व गृह सचिव आरके सिंह ने कहा है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा चिह्नित नहीं की गयी है, हमलोग ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन चीन इस काम में सहयोग नहीं कर रहा है.
Line of actual control not defined,we want to define,China not cooperating:RK Singh on Chinese incursion in U'khand pic.twitter.com/8ds0IXBL95
— ANI (@ANI) July 27, 2016