नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या के मामले में आज दिल्ली क्राइम ब्रांच ने रमेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया. सोनी की आत्महत्या के बाद उसके पति और उसकी छोटी बेटी ने रमेश भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाये थे. सोनी ने रमेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत भी की थी. उस वक्त पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोनी ने कहा था कि कभी- कभी मेरे मन में आता है कि मैं आत्महत्या कर लूं.
Advertisement
‘आप’ कार्यकर्ता सोनी के यौन उत्पीड़न का आरोपी रमेश भारद्वाज गिरफ्तार
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या के मामले में आज दिल्ली क्राइम ब्रांच ने रमेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया. सोनी की आत्महत्या के बाद उसके पति और उसकी छोटी बेटी ने रमेश भारद्वाज पर गंभीर आरोप लगाये थे. सोनी ने रमेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत भी की थी. उस […]
रमेश भारद्वाज पर लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी ने रमेश भारद्वाज पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. सोनी ने इसकी शिकायत पार्टी के बड़े नेताओं से भी की थी लेकिन उस वक्त दोनों को बैठ कर पूरा मामला आपस में सुलझाने का निर्देश दे दिया गया था. सोनी आप की एक्टिव महिला कार्यकर्ता थी . पार्टी के धरना और विरोध प्रदर्शन में उसने अहम भूमिका निभायी थी. पार्टी के बड़े नेताओं के साथ उसकी तस्वीरें भी हैं.
लोकसभा में भाजपा ने उठाया था मुद्दा
नयी दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस मामले को लोकसभा में उठाया था, उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग करते हुए कहा था कि आप में महिलाओं का उत्पीडन होता है. लेखी ने दर्ज पंक्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि महिला से यह कहा गया है कि तुम्हें कोई चाहता है, इसलिए समझौता कर लो. जो पार्टी ऐसी अपमानजनक व्यवस्था बनना चाहती है उसकी मान्यता अविलंब रद्द की जानी चाहिए.
डिप्रेशन में थी सोनी
सोनी को समय रहते न्याय नहीं मिला. रमेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के बाद उसे ज्यादा परेशान किया जाने लगा सोनी ने आरोप लगाया कि भारद्वाज अपने दोस्तों को मेरा पीछा करने के लिए कहता है. उसे मानिसक तौर पर परेशान किया जा रहा है. वह खुद को विधायक शरद चौहान के करीबी के रूप में प्रचारित करता रहा है और धौंस जमाता रहा है. सोनी ने इस मामले में दो जून को रमेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.
सोनी की आत्महत्या के बाद भी थम नहीं रही है राजनीति
इस मामले को भाजपा ने उठाया तो आम आदमी पार्टी बचाव की मुद्रा में आ गयी. भाजपा आरोप लगा रही तो आम आदमी पार्टी इन आरोपों से पल्ला झाड़ रही है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडेय, संजय सिंह . दीपक वाजपेई सरीखे नेताओं ने कहा, कानून अपना काम करेगी. हमें उम्मीद है कि दोषियों को जरूर सजा मिलेगी. बात रही हमारी पार्टी की तो, प्राथमिकी में विधायक का नाम नहीं है और इस मामले में जो आरोपी हैं उनका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement