अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी गिरफ्तार
श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धडे के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी को आज पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब उन्होंने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की तरफ मार्च करने के लिए पुलिस की ओर से लगाई गई बंदिशों का उल्लंघन किया. हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिलानी के हुमहमा […]
श्रीनगर : हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धडे के प्रमुख सैयद अली शाह गिलानी को आज पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब उन्होंने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले की तरफ मार्च करने के लिए पुलिस की ओर से लगाई गई बंदिशों का उल्लंघन किया. हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिलानी के हुमहमा आवास के बाहर न्यू एयरपोर्ट रोड से पुलिस ने गिलानी को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि नजरबंद रहे अलगाववादी नेता को इसके बाद हुमहमा पुलिस स्टेशन ले जाया गया. अलगाववादियों ने कुलगाम जिले तक एक मार्च निकालने का आह्वान किया था.
घाटी में पिछले कुछ दिनों से कायम अशांति के बीच कुलगाम में 10 लोगों की मौत हुई है. प्रवक्ता ने बताया, ‘‘गिलानी ने लोगों के प्रति एकजुटता जताने के लिए आयोजित एक रैली में हिस्सा लेने के लिए कुलगाम की तरफ मार्च करने की कोशिश की.’