13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, संविधान लोकहित के लिए प्रदर्शन करने से नहीं रोकता

-रामलीला मैदान में पास करायेंगे जनलोकपाल- नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में हाल के अपने दो दिवसीय धरने का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने संविधान के खिलाफ कोई काम नहीं किया है. आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके प्रदर्शन की योजना के बारे में जानने के बाद […]

-रामलीला मैदान में पास करायेंगे जनलोकपाल-

नयी दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के मध्य में हाल के अपने दो दिवसीय धरने का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने संविधान के खिलाफ कोई काम नहीं किया है. आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके प्रदर्शन की योजना के बारे में जानने के बाद धारा 144 लगायी. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को अपने संबोधन में उन्होंने धरने के लिए हो रही अपनी आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि संविधान लोगों के किसी हित के लिए मुख्यमंत्री को प्रदर्शन करने से नहीं रोकता. मैंने संविधान पढ़ा है. सवाल किया कि कोई मुख्यमंत्री सुरक्षा के लिए खतरा कैसे बन सकता है. केजरीवाल ने कहा कि जन लोकपाल विधेयक लगभग तैयार है.

इस विधेयक को पारित कराने के लिए फरवरी में रामलीला मैदान में दिल्ली विस का सत्र बुलाया जायेगा. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को भारत का पहला भ्रष्टाचार मुक्त शहर बनाने का हमारा सपना है. अगर ईमानदार मंशा के साथ अच्छे लोग साथ आ जाएं, तो भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाना संभव है. भले ही हमने सर्वश्रेष्ठ संविधान बना लिया, लेकिन उसे अक्षरश: लागू नहीं किया. यदि संविधान को इतने वर्षो में पांच दिन के लिए भी अक्षरश: लागू किया गया होता तो देश की यह हालत नहीं होती. केजरीवाल ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लड़ाई का संकल्प व्यक्त किया. कहा-महिला सुरक्षा बल का गठन करने के लिए मुख्य सचिव के अधीन एक समिति गठित की है. ऐसा प्रावधान होगा कि आरोपी को घटना के तीन से छह महीने के भीतर सजा मिले.

मीडिया पर आरोप

केजरीवाल ने कहा-मीडिया का वर्ग एक या दूसरे दल से जुड़ा है और आप के बारे में नकारात्मक खबरें दे रहा है. वैसे ज्यादातर रिपोर्टर तो ईमानदार हैं, पर नहीं पता कि मीडिया प्रतिष्ठान लोगों को मेरे खिलाफ क्यों बुलवाना चाहते हैं. दावा किया कि उन्हें एक समाचार चैनल के एक रिपोर्टर का फोन आया जिसने बताया कि उसके बॉस ने उसे कथित तौर पर ‘आप’ के खिलाफ नकारात्मक स्टोरी करने को कहा है. कांग्रेस, भाजपा व ब्रॉडकास्ट एडीटर्स एसो ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

याचिका पर 19 मार्च को सुनवाई : दिल्ली की एक अदालत ने कहा कि एक न्यूज पोर्टल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में ‘आप’ का बयान 19 मार्च को दर्ज किये जायेंगे.

फिर विवादास्पद बयान

दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि मीडिया नरेंद्र मोदी से पैसे ले रही है. भारती ने हालांकि, अपनी टिप्पणी के लिए आलोचना के चलते बाद में माफी मांगी. भारती ने संवाददाताओं द्वारा लगातार सवाल किये जाने पर कहा-आपको मोदी जी से कितना पैसा मिला है ? बाद में कहा-मेरे कहने का मतलब वह नहीं था. कोई आहत हुआ है तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा. केजरीवाल ने माना कि भारती की टिप्पणी अनुचित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें