पढें आखिर केजरीवाल ने क्यों कहा, मुझे जान से मरवा सकते हैं पीएम मोदी
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे मरवा सकते हैं और आम आदमी पार्टी के विधायकों को ‘आखिरी कुर्बानी’ देने के लिए तैयार रहना चाहिए. आप के कई विधायकों की गिरफ्तारी को ‘दमन चक्र’ बताते हुए उन्होंने इसके लिए […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला करते हुए बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे मरवा सकते हैं और आम आदमी पार्टी के विधायकों को ‘आखिरी कुर्बानी’ देने के लिए तैयार रहना चाहिए. आप के कई विधायकों की गिरफ्तारी को ‘दमन चक्र’ बताते हुए उन्होंने इसके लिए मोदी को ‘मास्टरमाइंड’ करार दिया और कहा कि वह आप का सफाया करने पर तुले हुए हैं.
उन्होंने इस स्थिति को देश के लिए खतरनाक भी बताया. आप संयोजक ने दस मिनट का एक वीडियो संदेश ऑनलाइन जारी किया, जिसमें उन्होंने आप के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं, विधायकों और दिल्ली सरकार के मंत्रियों से कहा, ‘यह बहुत नाजुक दौर है. वह (मोदी) किसी भी हद तक जा सकते हैं, हमें मरवा सकते हैं. वह मुझे भी मरवा सकते हैं. आप लोग अपने परिवार से बात कीजिए और देखिए कि क्या आप लोग आखिरी कुरबानी देने के लिए तैयार हैं. सभी विधायकों को जेल जाना होगा. अगर आप तैयार हैं, तो हमारे साथ रुकिए और अगर आपमें कमजोरी है तो छोड़ दीजिए.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी बुरी तरह से बौखला गये हैं और किसी भी तरह आप को खत्म करना चाहते हैं.’
केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री ‘किसी तर्क या कारण की बजाये, गुस्से से’ फैसला करने लगेंगे तो देश खतरे में पड़ जायेगा. महत्वपूर्ण चीज हमारे विधायकों की गिरफ्तारी नहीं है. महत्वपूर्ण चीज यह है कि क्या देश सुरक्षित हाथों में है?
उन्होंने कहा, लोग सवाल करते हैं कि मैं मोदीजी को जिम्मेदार ठहराता हूं. मैं जानना चाहता हूं कि सीबीआइ, आयकर की छापेमारी के पीछे का मास्टरमाइंड कौन है. इनके पीछे का मास्टरमाइंड कोई तो है. आप के संयोजक ने कहा, ‘अमित शाह, मोदीजी, पीएमओ. सभी साथ हैं. मोदीजी के उकसावे पर अमित शाह यह सब कर रहे हैं, लेकिन यह एक स्रोत से हो रहा है. उन्होंने आप के पीछे एसीबी, पुलिस, सीबीआइ और आयकर को लगा रखा है.’
शर्मनाक बयान
केजरीवाल का बयान शर्मनाक है. वह नैतिकता की दुहाई दिया करते थे और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोला करते थे, लेकिन अब बेनकाब हो चुके हैं. वह अपने भ्रष्ट साथियों को बचाने के लिए खड़े रहते हैं, जबकि इनमें से कई दंगा भड़काने का प्रयास करने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल हैं.
श्रीकांत शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव
कर चोरी में ‘आप’ विधायक के घर छापा
आयकर विभाग ने कर चोरी के आरोप में बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर के तीन परिसरों पर छापेमारी की. ‘आप’ ने इस कार्रवाई को पार्टी के विधायकों के खिलाफ केंद्र का राजनीतिक बदला करार दिया. ‘आप’ के दूसरी बार दिल्ली की सत्ता में आने के बाद से पार्टी के 11 विधायक गिरफ्तार किये जा चुके हैं.