गुड़गांव के महाजाम में फंसे हैं लोग, खट्टर, केजरी-सिसोदिया व राहुल एक-दूसरे पर कर रहे हैं पलटवार
नयी दिल्ली : दिल्ली से सटा गुड़गांव बारिश के कारण 16 घंटे बाद भी कई इलाकों में महाजाम से त्रस्त है. सड़कों पर गाड़ियों की कतार के बीच शुक्रवार सुबह एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इलाके में एहतियातन धारा 144 लगाई गई है लेकिन जाम के बीच फंसे लोग घर जाने […]
नयी दिल्ली : दिल्ली से सटा गुड़गांव बारिश के कारण 16 घंटे बाद भी कई इलाकों में महाजाम से त्रस्त है. सड़कों पर गाड़ियों की कतार के बीच शुक्रवार सुबह एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इलाके में एहतियातन धारा 144 लगाई गई है लेकिन जाम के बीच फंसे लोग घर जाने के लिए बेचैन हैं. इस महाजाम को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.आम आदमी पार्टी व भारतीय जनता पार्टी एक-दूसरे को कोस रही है और इस मामले में कांग्रेस ने भी हस्तक्षेप किया है. राहत की बात ये है कि ट्रैफिक पुलिस की हरकत और सरकार की कोशिशों के बाद अब धीरे-धीरे जाम खुलना शुरू हो चुका है.
इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जाम से पल्ला झाड़ते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रहार किया है. इस महाजाम के लिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि यह जो महाजाम गुरुग्राम में लगा है इस जाम के जिम्मेदार केजरीवाल हैं.
गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखने से विकास नहीं होता। विकास के लिए योजनाएं बनाना और उनपर अमल करना ज़रूरी होता है। जुमलों से जाम नहीं खुलेगा।
— Manish Sisodia (@msisodia) July 29, 2016
खट्टर के इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी ने भी सामने आकर करारा जवाब दिया. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने खट्टर ने कहा, ”गुड़गांव का नाम गुरुग्राम रखने से विकास नहीं होता. विकास के लिए योजनाएं बनाना और उनपर अमल करना आवश्यक है. जुमलों से जाम नहीं खुलेगा.”
इस महाजाम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी कूद पड़े हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भाजपा ने जैसी ही ठीकरा दूसरे के सिर पर फोड़ा और गुड़गांव जाम हो गया. आने जाने वालों को परेशानी हो रही है. उन एंबुलेंस का बुरा हाल है जो जाम में फंसी हुईं हैं.
As BJP passes the buck,Gurgaon chokes.Wht an awful ordeal 4commuters esp ambulances tht may have been stuck for hrs!https://t.co/cBBIeBcWJL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2016
नाराज लोगों ने भी खट्टर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि हाईटेक गुडगांव का नाम अतीत के आधार पर बदलकर गुरुग्राम कर दिया लेकिन शहर का मुकद्दर जरा सी बारिश में कुछ ऐसा हो गया. राज्य सरकार को विकास की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.