गुड़गांव में जाम पर आप ने साधा हरियाणा के मुख्यमंत्री पर निशाना

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की यह कहते हुए उपहास उडाया कि उन्होंने ‘गुरुग्राम को गुरुजाम’ में बदल दिया. खट्टर ने कल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गुडगांव में भीडभाड कम करने में असहयोग का आरोप लगाया था. कल ट्विटर पर खट्टर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 8:51 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की यह कहते हुए उपहास उडाया कि उन्होंने ‘गुरुग्राम को गुरुजाम’ में बदल दिया. खट्टर ने कल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गुडगांव में भीडभाड कम करने में असहयोग का आरोप लगाया था.

कल ट्विटर पर खट्टर के साथ लाइव सेशन के दौरान जब एक व्यक्ति ने द्वारका एक्सप्रेसवे नाम से चर्चित उत्तरी परिसीमा रोड के बनकर तैयार होने में देरी के बारे में सवाल किया और कहा कि इससे गुरुग्राम में यातायात हल्का होगा तब खट्टर ने जवाब दिया, ‘‘यह सवाल मिस्टर अरविंद केजरीवाल से किया जाना चाहिए. दिल्ली सरकार के असहयोग से आजिज आकर हमने उसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करवा दिया. ” इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर आप प्रवक्ता आशुतोष ने उसे हास्यास्पद कहकर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग एक मुख्यमंत्री चाहते थे लेकिन उन्हें ‘एक खट्टर मिला ‘.
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप खट्टर को मुख्यमंत्री बनाते हैं तो आपको यही मिलता है. उन्होंने गुरुग्राम को गुरुजाम में बदल दिया है. ” वैसे केजरीवाल ने खट्टर के आरोप का सीधा जवाब नहीं दिया लेकिन गुरुग्राम में जलभराव पर ट्वीट किया, ‘‘यही भाजपा का शासन है.”

Next Article

Exit mobile version