चूहा मारने के लिए अस्पताल में निकला टेंडर!
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े खैराती अस्पताल ने एक अजीब टेंडर निकाला है. यह टेंडर चूहों को मारने के लिए है. इस अस्पताल में चूहों का आतंक इतना है कि वे कभी किसी मशीन में घुस जाते हैं तो कभी दवा स्टोर में घुसकर दवा के डिब्बों को कुतरकर खराब कर देते हैं. […]
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सबसे बड़े खैराती अस्पताल ने एक अजीब टेंडर निकाला है. यह टेंडर चूहों को मारने के लिए है. इस अस्पताल में चूहों का आतंक इतना है कि वे कभी किसी मशीन में घुस जाते हैं तो कभी दवा स्टोर में घुसकर दवा के डिब्बों को कुतरकर खराब कर देते हैं. अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन ने मूशक-उन्मूलन के लिए टेंडर जारी कर दिया है.
अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से जारी टेंडर को देखकर अब तक 17 लोगों ने टेंडर भर दिया है. टेंडर भरने की आखिरी तारीख 31 जनवरी है. इस सूबे में ऐसा पहली बार हो रहा है. चूहों के खात्मे के लिए टेंडर चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि चूहों ने अंबेडकर अस्पताल प्रबंधन की नाक में दम कर दिया है. चूहों के कारण किचन, मशीन, इनडोर, दवा स्टोर यहां तक कि शवगृह भी सुरक्षित नहीं है. किचन में घुसकर चूहे सब्जियों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, चावल, दाल व अन्य सामग्रियों को भी दूषित करते हैं. कई हाईटेक मशीनों के वायर कट जाने से प्रबंधन को नुकसान उठाना पड़ा है.