पठानकोट अटैक : 26/11 की तर्ज पर आतंकियों ने दिया था हमले को अंजाम

नयी दिल्ली : पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगे है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अमेरिकी सरकार ने भारतीय जांच एजेंसी एनआइए को 1000 पन्नों का डोजियर सौंपा है. इस डोजियर में जैश -ए-मोहम्मद के सरगना कासिफ जान की चार फिदायीन से बातचीत का ऑडियो रिकार्ड है. डोजियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 12:29 PM

नयी दिल्ली : पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ अहम सबूत हाथ लगे है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अमेरिकी सरकार ने भारतीय जांच एजेंसी एनआइए को 1000 पन्नों का डोजियर सौंपा है. इस डोजियर में जैश -ए-मोहम्मद के सरगना कासिफ जान की चार फिदायीन से बातचीत का ऑडियो रिकार्ड है. डोजियर में यह कहा गया है कि पठानकोट हमले के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के चारों फिदायीन पाकिस्तान स्थित पंजाब के नासिर हुसैन, गुजरांवाला का अबू बकर और सिंध प्रांत का उमर फारूख और अब्दुल कयूम लगातार 80 घंटे तक पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से लगातार संपर्क में था.

खास बात यह है कि उन चारों फिदायीन आंतकियों के बातचीत के समय का रिकार्ड भी है. एनआइए अमेरिका द्वारा सौंपे गये डोजियर का विश्लेषण कर रहा है. जांच के दौरान यह पता चला है कि आतंकी सरगना कासिम जान का एक फेसबुक अकाउंट भी चल रहा है. यह अकाउंट उसी नंबर से जुड़ा हुआ है जिससे हमलावरों ने एसपी सलविंदर सिहं को किडनैप करते वक्त पठानकोट से कॉल किया था.
पठानकोट हमले की जांच के लिए आये थे पाकिस्तानी अधिकारी
पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से अधिकारी आये थे. दोनों देशों के बीच जांच में प्रगति को लेकर सहयोग की बात कही गयी थी लेकिन एनआईए की टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी गयी . कश्मीर में भड़की हालियाहिंसा के बाद दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version