कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे राकेश की बेल्जियम में मौत

बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे राकेश सिद्धारमैया की बेल्जियम के एक अस्पताल में आज विभिन्न अंगों के फेल हो जाने से मौत हो गयी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राकेश की उम्र 39 वर्ष थी औरब्रुसेल्स के एंटवर्प यूनिवर्सिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 5:23 PM

बेंगलुरु :कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे राकेश सिद्धारमैया की बेल्जियम के एक अस्पताल में आज विभिन्न अंगों के फेल हो जाने से मौत हो गयी. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राकेश की उम्र 39 वर्ष थी औरब्रुसेल्स के एंटवर्प यूनिवर्सिटी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां अग्नाशय संबंधी बीमारी के कारण मंगलवार को उन्हें भर्ती कराया गया था.

वह पिछले हफ्ते से अपने दोस्तों के साथ यूरोप के दौरे पर थे. सूत्रों ने कहा कि सिद्धारमैया के सबसेबड़े बेटे राकेश को लंबे समय से अग्नाशय संबंधी बीमारी थी और उनकी स्थिति खराब होने से पहले वह ठीक थे.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया, ‘‘कई अंग फेल हो जाने से राकेश की मौत हो गयी.” सिद्धारमैया, उनकी पत्नी और दूसरे बेटे यतीन्द्र सिद्धारमैया ब्रुसेल्स में राकेश के साथ थे. यतीन्द्र भी चिकित्सक हैं. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी है.

15 वर्ष पहले एक दुर्घटना के दौरान उनके अग्नाशय में चोट लगी थी. अपने बेटे के अस्पताल में भर्ती होने के तुरंत बाद सिद्धारमैया ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से बात कर बेल्जियम में अपने बेटे के बेहतर इलाज में उनसे सहयोग मांगा.

Next Article

Exit mobile version